• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सेंट जेवियर्स स्कूल में फिर से लागू हुआ सिबलिंग व एल्युमिनाई कोटा

Sibling and alumni quota re-enforced in St Xaviers School - Jaipur News in Hindi

जयपुर। शहर के प्रतिष्ठित स्कूलों में शुमार सेंट जेवियर्स स्कूल ने सिबलिंग और एल्युमिनाई कोटे के मामले में एक साल बाद ही यू-टर्न लिया है। इस साल जनवरी में खत्म हुआ यह कोटा नए सत्र 2017-18 से फिर लागू होगा। सेंट जेवियर्स स्कूल ने अपनी वेबसाइट पर पहली कक्षा में प्रवेश कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके आधार पर नए सत्र में 20 सीटें सिबलिंग और 20 सीटें एल्युमिनाई कोटे के लिए आरक्षित की गई हैं। सामान्य कोटे की सीटों को 189 से घटाकर 142 कर दिया गया है। तत्कालीन प्रिंसिपल जॉन रवि ने इस साल जनवरी में स्कूल की नई प्रवेश नीति जारी करते हुए दोनों कोटे खत्म करने की घोषणा की थी। तब दोनों कोटे की 50-50 सीटें आरक्षित थी। स्कूल की वेबसाइट पर 9 से 14 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद 12 से 20 जनवरी तक चालान, डॉक्यूमेंट के साथ आवेदन की हार्ड कॉपी (प्रिंट आउट) स्कूल में जमा होगी। प्रवेश के लिए लॉटरी 11 फरवरी को निकाली जाएगी। बता दें कि सत्र 2016-17 के प्रवेश के लिए 23 जनवरी को निकाली गई लॉटरी के दौरान अभिभावकों ने स्कूल में हंगामा खड़ा कर दिया था। तब प्रवेश के लिए स्कूल में 1700 आवेदन जमा हुए थे और लॉटरी में केवल 647 आवेदनों को ही शामिल किया गया। अभिभावकों की शैक्षिक योग्यता के हिसाब से प्वाइंट सिस्टम भी लागू था। इस कारण अधिकांश आवेदन लॉटरी में शामिल नहीं किए गए थे। लॉटरी के दौरान अभिभावकों ने यह कहते हुए हंगामा कर दिया था कि लॉटरी में शामिल ही नहीं करना था तो आवेदन जमा ही क्यों किया। तत्कालीन प्रिंसिपल जॉन रवि ने लॉटरी की प्रक्रिया को निरस्त कर नई प्रवेश नीति से आवेदन मांगे थे। जिसमें सिबलिंग-एल्युमिनाई कोटा और प्वाइंट सिस्टम को खत्म कर दिया था।

[@ यहां था पैदा होते ही बेटी को मार देने का रिवाज, अब बेटी ने ही किया नाम रोशन]

यह भी पढ़े

Web Title-Sibling and alumni quota re-enforced in St Xaviers School
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sibling, alumni, quota, re-enforced, st xaviers school jaipur, jaipur, news of jaipur, rajasthan news, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, breaking news of rajasthan, news of rajasthan, hindi news in rajasthan, , jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved