जयपुर। श्री श्याम भजन संध्या परिवार सेवा समिति की ओर से चार दिवसीय श्याम महाकुंभ शास्त्री नगर स्थित खंडेलवाल कॉलेज में आयोजित किया जाएगा। महाकुंभ की शुरुआत मानव सेवा के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। उत्सव के संयोजक बसंत नवलखा ने बताया कि गुरुवार को महोत्सव के पहले दिन सुबह 9 से 4 बजे तक संतोकबा दुर्लभजी मेमोरियल हॉस्पीटल ब्लड बैंक के सहयोग से नि:शुल्क होम्योपैथिक शिविर एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।
3100 महिलाओं निकालेंगी कलशयात्रा
समिति के अध्यक्ष एस.एन.गुप्ता एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश पाटोदिया ने बताया कि महोत्सव के दुसरे दिन शुक्रवार को पीतल फैक्ट्री स्थित श्री राधा दामोदार मंदिर से एक शाही लवाजमें के साथ 3100 महिलाओं एक गणवेश में कलशयात्रा निकालेगी।
सजेगी झांकिया
समिति के सरक्षंक राम बाबू झालानी एवं पवन गोयल ने बताया कि कलश यात्रा में श्याम बाबा के मुख्य रथ के साथ गणेश जी , हनुमान जी समेत कई अन्य देवी देवताओं की झांकिया भी सजाई जाएगी।
21 द्वारों पर होगा स्वागत
उपाध्यक्ष एस.के.शुक्ला व शरद शर्मा ने बताया की शोभायात्रा के मार्ग में 21 द्वार बनाए गए । इस पर सभी राजैनितक एंव धार्मिक तथा स्थानीय लोग बाबा श्याम की आरती उतारंगे। मंत्री शंकर झालानी ने बताया की 17-18 को श्याम बाबा की महिमा का गुणगाण किया जाएगा। श्याम भजन संध्या में ख्यात नाम भजन गायक बाबा की महिमा का बखान कर श्रद्धालुओंं को भक्ति के सरोवर में डुबकी लगवाएंगे।
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम, सरकार की शह पर निर्दोष लोगों पर हो रही कार्रवाई : अखिलेश यादव
भाजपा इल्जाम लगाने में माहिर, सावरकर ने अंग्रेजों से मांगी थी माफी : तारिक अनवर
Daily Horoscope