जयपुर। प्रदेश के शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। शिक्षा ग्रुप-2 ने 140 जिला शिक्षा अधिकारियों को उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर पोस्टिंग दी है। परफॉर्मेंस की जांच के लिए पिछले महीने डीईओ के साक्षात्कार लिए गए थे। इसके बाद 140 डीईओ की सूची जारी की गई। इसमें पदोन्नत और वर्तमान में काम कर रहे 82 डीईओ को इधर-उधर किया गया है। इस सूची में 57 डीईओ को अच्छी परफॉर्मेंस के कारण यथावत रखा गया है। जबकि एक डीईओ को एपीओ किया गया है। शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने पहले ही डीईओ को दो टूक चेतावनी दी दे थी कि शिक्षा में गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। अच्छा काम करने वाले डीईओ को फील्ड पोस्टिंग में लगाया जाएगा। शिक्षामंत्री के निर्देश के बाद पिछले दिनों 12 और 13 नवंबर को शिक्षा संकुल में 141 जिला शिक्षा अधिकारियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था। इसी साक्षात्कार में मिली रेटिंग के आधार पर 140 डीईओ की सूची जारी की गई है। साक्षात्कार के परिणामों को चार केटेगरियों में बांटा गया था। इसमें ए और बी केटेगरी वालों को फील्ड पोस्टिंग दी गई और सी और डी केटेगरी प्राप्त करने वाले डीईओ को डाइट या अन्य पदों पर लगाया गया है। जयपुर के जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम के पद पर रतनसिंह यादव को यथावत रखा गया है। जबकि जयपुर डीईओ माध्यमिक द्वितीय लक्ष्मीनारायण पारीक का तबादला डीईओ प्रारंभिक प्रथम के पद पर किया गया है। पारीक के तबादले से खाली हुए डीईओ माध्यमिक द्वितीय के पद पर उमराव लाल को लगाया गया है। जयपुर में डीईओ प्रारंभिक प्रथम के पद पर काम कर रहे जीवन शंकर शर्मा का तबादला डाइट प्रिंसिपल दौसा के पद पर किया गया है। डीईओ प्रारंभिक द्वितीय के पद पर हनुमान सहाय जैन को लगाया गया है। स्टेट ओपन स्कूल के सचिव महेश चंद गुप्ता को भी यथावत रखा गया है। डीईओ माध्यमिक शिक्षा (जिला) बीकानेर के पद पर काम कर रहे हेमेंद्र कुमार उपाध्याय को आदेशों की प्रतीक्षा में रखा गया है।
खास खबर EXCLUSIVE : देवराहा बाबा की कहानी,बाबा बालकदास की जुबानी
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
चंद्रयान-3 के लैंडर व रोवर चंद्रमा पर 'नींद' से 'जागने' को तैयार
विशेषसत्र के दौरान लोकसभा में 160 प्रतिशत हुआ काम : अध्यक्ष ओम बिरला
Daily Horoscope