• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

फेरबदल: परफॉरमेंस थी कमजोर तो इधर-उधर किए 82 डीईओ

Shuffle: Performance was weak so transfer of 82 DEO - Jaipur News in Hindi

जयपुर। प्रदेश के शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। शिक्षा ग्रुप-2 ने 140 जिला शिक्षा अधिकारियों को उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर पोस्टिंग दी है। परफॉर्मेंस की जांच के लिए पिछले महीने डीईओ के साक्षात्कार लिए गए थे। इसके बाद 140 डीईओ की सूची जारी की गई। इसमें पदोन्नत और वर्तमान में काम कर रहे 82 डीईओ को इधर-उधर किया गया है। इस सूची में 57 डीईओ को अच्छी परफॉर्मेंस के कारण यथावत रखा गया है। जबकि एक डीईओ को एपीओ किया गया है। शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने पहले ही डीईओ को दो टूक चेतावनी दी दे थी कि शिक्षा में गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। अच्छा काम करने वाले डीईओ को फील्ड पोस्टिंग में लगाया जाएगा। शिक्षामंत्री के निर्देश के बाद पिछले दिनों 12 और 13 नवंबर को शिक्षा संकुल में 141 जिला शिक्षा अधिकारियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था। इसी साक्षात्कार में मिली रेटिंग के आधार पर 140 डीईओ की सूची जारी की गई है। साक्षात्कार के परिणामों को चार केटेगरियों में बांटा गया था। इसमें ए और बी केटेगरी वालों को फील्ड पोस्टिंग दी गई और सी और डी केटेगरी प्राप्त करने वाले डीईओ को डाइट या अन्य पदों पर लगाया गया है। जयपुर के जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम के पद पर रतनसिंह यादव को यथावत रखा गया है। जबकि जयपुर डीईओ माध्यमिक द्वितीय लक्ष्मीनारायण पारीक का तबादला डीईओ प्रारंभिक प्रथम के पद पर किया गया है। पारीक के तबादले से खाली हुए डीईओ माध्यमिक द्वितीय के पद पर उमराव लाल को लगाया गया है। जयपुर में डीईओ प्रारंभिक प्रथम के पद पर काम कर रहे जीवन शंकर शर्मा का तबादला डाइट प्रिंसिपल दौसा के पद पर किया गया है। डीईओ प्रारंभिक द्वितीय के पद पर हनुमान सहाय जैन को लगाया गया है। स्टेट ओपन स्कूल के सचिव महेश चंद गुप्ता को भी यथावत रखा गया है। डीईओ माध्यमिक शिक्षा (जिला) बीकानेर के पद पर काम कर रहे हेमेंद्र कुमार उपाध्याय को आदेशों की प्रतीक्षा में रखा गया है।

खास खबर EXCLUSIVE : देवराहा बाबा की कहानी,बाबा बालकदास की जुबानी

यह भी पढ़े

Web Title-Shuffle: Performance was weak so transfer of 82 DEO
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: shuffle, performance, weak, transfer, deo, education department, jaipur, jaipur news, rajasthan news, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, breaking news of rajasthan, news of rajasthan, hindi news in rajasthan, hindi news, breaking news in hindi, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved