बीकानेर। मुरलीधर व्यास नगर में सफाई की चौपट व्यवस्था को देखते हुए मुरलीधर व्यास नगर सेलिब्रिटी ग्रुप के सदस्यों ने यहां स्थित सामुदायिक भवन के पार्क को गोद में लेकर इसमें श्रमदान कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके तहत सेलिब्रिटी ग्रुप के सदस्यों ने पार्क में 4 सप्ताह तक प्रत्येक रविवार को श्रमदान कर सफाई व्यवस्था सुचारु करने के साथ सामुदायिक भवन में व्याप्त अव्यवस्थाओं को सुचारु करने का बीड़ा हाथ में लिया है।
सेलिब्रिटी ग्रुप के सदस्य समाजसेवी राजेश चुरा, डॉ. राहुल हर्ष, वैद्य ओम गौड़, केशव प्रसाद बिस्सा, पंडित प्रदीप शर्मा ने भी श्रमदान करके ग्रुप की विचारधारा को प्रशासन के सामने जाहिर कर दिया। इसके साथ ही भाजपा के युवा नेता दीपक व्यास, मनोज व्यास, जीतेश स्वामी, मुकेश जोशी, पवन राठी, योगेश बिस्सा, महेन्द्र मारू, कौशल सिंह, गौरी शंकर सुथार, सुरेश राय, अजय पुरोहित, वीरेंद्र जोशी, अमित पुरोहित, राकेश बिस्सा, विनोद सोनी, पवन स्वामी, प्रदीप गज्जा, कृष्ण कांत व्यास, जितेन्द्र जोशी आदि सदस्यों ने भी श्रमदान करके भविष्य में इस पार्क का सौंदर्यकरण कर विकसित करने का प्रण लिया।
आगे तस्वीरों में देखें...
टीवी एंकर रोहित रंजन को गिरफ्तार करने गाजियाबाद पहुंची छत्तीसगढ़ पुलिस, लौटना पड़ा खाली हाथ
कर्नाटक: विपक्ष के नेता सिद्धारमैया के करीबी पूर्व मंत्री जमीर अहमद के आवास और कार्यालयों पर एसीबी की छापेमारी
अधिकांश भारतीयों का मानना है कि शिंदे सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी- सर्वे
Daily Horoscope