कानपुर। किदवई नगर विधान सभा से विधायक अजय कपूर पर अभी तक अकसर
आरोप लगते रहें है कि वो सीएम के विकास कार्यों का श्रेय खुद ले लेते हैं। लेकिन इस
बार श्रेय लेने की जो उन्होंने जुरुरत की है उससे वह चुनाव आयोग के निशाने पर आ गये
हैं। प्रदेश में चार जनवरी को चुनाव की घोषणा होते ही आचार संहिता लागू हो गई। इसके
बावजूद विधायक ने पांच जनवरी को सुबह 10 बजे किदवई नगर दुर्गा मंदिर से सेंट थॉमस होते
हुए यशोदानगर बाईपास तक पीडब्ल्यूडी के सड़क सुधार कार्य का शिलान्यास कर दिया।
विधायक
के साथ कांग्रेस पार्षद स्नेह मोहन त्रिपाठी भी थे। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का
मामला मानते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने नोटिस जारी करते हुए कहा
कि अगर उचित जवाब नहीं दिया गया तो हम कार्रवाई करेंगे। नोडल अधिकारी व एडीएम संजय
चौहान ने बताया कि कारण बताओ नोटिस दिया गया है जिसका सही जवाब न मिलने पर कार्यवायी
होना तय है।
तीन दिन पहले ली थी जमानत
विधायक अजय कपूर ने पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान पोस्टर पर प्रकाशक
और मुद्रक का नाम न छापने के मामले में बुधवार को जमानत ली थी। इस मामले में तीन अभियुक्त
पहले ही जमानत करा चुके हैं।
बताया जा रहा है कि तत्कालीन जूही थानाध्यक्ष मनोज कुमार
मिश्र ने 10 फरवरी 2012 को कलीम अहमद, छेदी लाल, रामआसरे और कांग्रेस प्रत्याशी अजय
कपूर के खिलाफ इस मामले की रिपोर्ट दर्ज की थी। केस एसीएमएम-1 की कोर्ट में चल रहा
था। पर अजय कपूर केस से दूरी बनाए रहे। कोर्ट की सख्ती के बाद बुधवार को 20 हजार रुपये
और 20 हजार के पर्सनल बाण्ड पर जमानत ली।
प्रधानमंत्री मोदी बोले-जिस बात का देश को पिछले कई दशकों से इंतजार था, वो सपना अब सच हुआ
चंद्रयान-3 के लैंडर व रोवर चंद्रमा पर 'नींद' से 'जागने' को तैयार
विशेषसत्र के दौरान लोकसभा में 160 प्रतिशत हुआ काम : अध्यक्ष ओम बिरला
Daily Horoscope