सोनीपत। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया विभाग प्रमुख राजीव जैन ने कहा कि बाजार के अंदर अतिक्रमण दुकानदारों के साथ-साथ खरीददारी करने वाले उपभोक्ताओं के लिए परेशानी है। इससे न केवल उपभोक्ताओं को पसंद का सामान खरीदने के लिए अधिक विकल्प नहीं मिल पा रहे, वहीं दुकानदारों का व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। उन्होंने दुकानदारों को भरोसा दिलाया कि प्रशासन के साथ बैठक से पूर्व नगर निगम अधिकारी बाजार की पैमाइश करेंगे, ताकि उचित सडक को अतिक्रमण से मुक्त करवाया जा सके। बाजार प्रतिनिधियों ने उनके सुझाव पर सहमति जताई। जिला प्रशासन द्वारा बाजार के अंदर बढे हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए हो रही सख्ती पर शुक्रवार बाद दोपहर विभिन्न बाजारों का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन के आवास पर पहुंचा। वहां उन्होंने भाजपा के प्रदेश मीडिया विभाग प्रमुख राजीव जैन के साथ मुलाकात की तथा पूरे मामले में हस्तक्षेप की मांग रखी। इस पर प्रदेश भाजपा मीडिया प्रमुख राजीव जैन ने कहा कि एनजीटी के निर्देश के चलते प्रशासन सख्त कार्रवाई करने पर मजबूर है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण की वजह से बाजार में हादसे होते हैं और प्रशासन वहां तक राहत पहुंचाने में नाकाम रहता है। उन्होंने बरसों पहले आगजनी से हुई मौत तथा अलग-अलग समय पर आगजनी से दुकानदारों को होने वाले नुकसान पर चिंता जताते हुए कहा कि यदि बाजार में अतिक्रमण नहीं होगा तो हादसे होने की संभावना खत्म हो जाएगी। [@ अजब- गजबः बंद आंखों से केवल सूंघकर
देख लेते हैं ये बच्चे]
पीएम मोदी सोमवार को सीबीआई के हीरक जयंती समारोह का करेंगे उद्घाटन
सजा के खिलाफ सोमवार को कोर्ट जा सकते हैं राहुल गांधी
मध्य प्रदेश के नसरुल्लागंज का नाम बदला, अब भेरुंदा कहलाएगा
Daily Horoscope