हमीरपुर।
हमीरपुर के भोटा बाजार में मंगलवार सुबह एक दुकान में आग लग गई ,जिससे लाखों की संपति
जलकर राख हो गई। आग सुबह तड़के लगी जब दुकान का मालिक घर पर ही था। दुकान में एकाएक
आग भड़क गई और दुकानदारों में उस समय हड़कंप मच गया। आग की लपटें इतनी भयानक थी कि पल
भर में दुकान जलकर खत्म हो गई ।
स्थानीय लोगों ने दुकान के मालिक को बुलाया और आग बुझाने
की कोशिश की । आग की तेज लपटों ने देखते ही देखते ही पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले
लिया।दुकानदार ने अग्निमन विभाग को सुचित किया । जब तक दमकल विभाग की गाड़ियां घटनास्थल
पर पहुंची तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। अग्निमन विभाग के अधिकारियों ने घटनास्थल
का जायजा लिया ।
आग की इस घटना में करीब पांच
लाख का नुकसान आंका गया है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। घटना
के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
खास खबर Exclusive : लुटेरे की इस गैंग के शातिर तरीके से अफसर भी खा गए धोखा
राहुल गांधी ने अपना ट्विटर बायो बदला, लिखा 'अयोग्य सांसद'
संडे स्पेशल : पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने वाली फैशन
धारा 144 के बावजूद कांग्रेस राजघाट पर करेगी सत्याग्रह, देखें तस्वीरें...
Daily Horoscope