• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

शिवसेना को 12 से 13 मंत्री पद का प्रस्ताव!

news shivsena offered  to  ministrial berths by bjp - India News in Hindi

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सरकार पर सस्पेंस जल्द ही खत्म हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने शिवसेना को 12 या 13 मंत्री पद का ऑफर दिया है। बताया जा रहा है कि इनमें से भी ज्यादातर राज्य मंत्री हैं। यदि शिवसेना बीजेपी का यह प्रस्ताव मंजूर कर लेगी तो कल उनके दो मंत्री शपथ ले सकते हैं। लेकिन कल शपथ ग्रहण में शिवसेना का कोई भी नेता शामिल नहीं होगा। दोनों पार्टियों के बीच बातचीत में खटास आ गई है।

बता दें, शिवसेना और बीजेपी के बीच परदे के पीछे बातचीत चल रही है। बीजेपी ने शिवसेना की अनदेखी के साथ ही नए मुख्यमंत्री का चुनाव कर लिया है। अब नई कैबिनेट पर चर्चा जोरों पर है, लेकिन इसमें शिवसेना का नामो-निशान तक नहीं है। फडणवीस 31 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. सीएम पद की शपथ लेने से पहले देवेंद्र फडणवीस दिल्ली में नितिन गडकरी से मिले।

 केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह सहित पार्टी के केंद्रीय नेताओं राजीव प्रताप रूडी, ओपी माथुर और जेपी नड्डा की मौजूदगी में राज्य के 121 बीजेपी विधायकों ने फडणवीस को पार्टी विधायक दल का नेता चुना गया है। शिवसेना के मुखपत्र सामना में शिवसेना ने एनसीपी का नाम लिए बिना टिप्पणी की है कि क्या जिनके भ्रष्टाचार की बात करके बीजेपी सत्ता में आई है उन्हीं से समर्थन भी लेगी। अल्पमत की सरकार से सत्ता का भोग लेना संविधान विरोधी है।

यह भी पढ़े

Web Title-news shivsena offered to ministrial berths by bjp
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: maharashtra, fadnvis, shivsena, ministrial berths, bjp
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved