नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सरकार पर सस्पेंस जल्द ही खत्म हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने शिवसेना को 12 या 13 मंत्री पद का ऑफर दिया है। बताया जा रहा है कि इनमें से भी ज्यादातर राज्य मंत्री हैं। यदि शिवसेना बीजेपी का यह प्रस्ताव मंजूर कर लेगी तो कल उनके दो मंत्री शपथ ले सकते हैं।
लेकिन कल शपथ ग्रहण में शिवसेना का कोई भी नेता शामिल नहीं होगा। दोनों पार्टियों के बीच बातचीत में खटास आ गई है।
बता दें, शिवसेना और बीजेपी के बीच परदे के पीछे बातचीत चल रही है। बीजेपी ने शिवसेना की अनदेखी के साथ ही नए मुख्यमंत्री का चुनाव कर लिया है। अब नई कैबिनेट पर चर्चा जोरों पर है, लेकिन इसमें शिवसेना का नामो-निशान तक नहीं है।
फडणवीस 31 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. सीएम पद की शपथ लेने से पहले देवेंद्र फडणवीस दिल्ली में नितिन गडकरी से मिले।
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह सहित पार्टी के केंद्रीय नेताओं राजीव प्रताप रूडी, ओपी माथुर और जेपी नड्डा की मौजूदगी में राज्य के 121 बीजेपी विधायकों ने फडणवीस को पार्टी विधायक दल का नेता चुना गया है।
शिवसेना के मुखपत्र सामना में शिवसेना ने एनसीपी का नाम लिए बिना टिप्पणी की है कि क्या जिनके भ्रष्टाचार की बात करके बीजेपी सत्ता में आई है उन्हीं से समर्थन भी लेगी। अल्पमत की सरकार से सत्ता का भोग लेना संविधान विरोधी है।
ओडिशा में मालगाड़ी से टकराई कोरोमंडल एक्सप्रेस, कई लोगों के मारे जाने की आशंका
नेपाल के प्रधानमंत्री ने महाकाल मंदिर में पूजा अर्चना की, महाकाल लोक को देखा
दिल्ली हाई कोर्ट ने सिसोदिया को पत्नी, परिवार से मिलने की इजाजत दी
Daily Horoscope