• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

शिवसेना ने भाजपा को कहा घमंडी, मोदी कैबिनेट से हटेंगे अनंत गीते !

news shivsena calls bjp proudy anant geete may quit modi cabinet - India News in Hindi

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार हो गया। सरकार में 21 नए मंत्री शामिल किए गए हैं। शिवसेना इससे खुश नहीं है। महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना की रार का असर केंद्र में भी दिखने लगा है। शिवसेना नेता आनंदराव ने जहां बीजेपी को घमंडी बताया है, वहीं खबर है कि अनंत गीते केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे सकते हैं। गीते ने उद्धव ठाकरे ने मुलाकात की है, जिसके बाद इस्तीफे की खबरों ने जोर पकड लिया है। आनंदराव ने कहा है कि शिक्वसेना महाराष्ट्र में विपक्ष में बैठेगी और इस बाबत रविवार शाम तक फैसला ले लिया जाएगा।

इससे पहले अनंत गीते ने मातोश्री में उद्धव ठाकरे से मुलाकात की है। सूत्रों के मुताबिक, उद्धव अनंत गीते से इस्तीफे के लिए कह सकते हैं। रविवार शाम 4 बजे शिवसेना विधायक दल की बैठक भी होनी है। फिलहाल मातोश्री में बंद दरवाजों के अंदर बैठक चल रही है। दूसरी ओर, महाराष्ट्र में सियासी माथापच्ची के बीच शिवसेना नेता सुरेश प्रभु को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है।

हालांकि पहले आई खबर के मुताबिक अनिल देसाई समारोह में शामिल नहीं हुए। प्रभु के कैबिनेट में शामिल होने को लेकर भी शिवसेना खुश नहीं है। गौरतलब है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पहले ही मांग कर चुके थे कि महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार द्वारा विश्वास मत का सामना करने से पहले ही उनकी पार्टी को राज्य सरकार में शामिल किया जाना चाहिए। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी-शिवसेना का 25 साल पुराना गठबंधन टूट गया था, वहीं चुनाव में किसी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने की स्थिति में दोनों दलों के बीच लंबे समय से राजनीतिक उठापटक जारी है।

यह भी पढ़े

Web Title-news shivsena calls bjp proudy anant geete may quit modi cabinet
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: shivsena, bjp, anant geete, modi cabinet
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved