• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

शिवसेना का बीजेपी पर हमला:कहा, महाराष्ट्र के लुटेरे शिवाजी को जप रहे

news shivsena brutally attacks bjp lashes out for using name of shivaji - India News in Hindi

मुंबई। भाजपा का शिवसेना ने मानो चैन ही छीन लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिवसेना के खिलाफ कुछ न बोलने का ऎलान कर चुके हैं लेकिन उद्धव ठाकरे की पार्टी खुलकर बीजेपी पर हमले कर रही है। उद्धव ने पार्टी के मुखपत्र सामना में बीजेपी को महाराष्ट्र का लुटेरा तक बता दिया। उद्धव ने लिखा है कि बीजेपी का शिवाजी के नाम पर वोट मांगना दिखावा है और प्रदेश की जनता असली लुटेरों को पहचानती है। सामना के संपादकीय में लिखा है, राज्य की जनता जानती है कि असली लुटेरे और छिपे लुटेरे कौन हैं। मुंह में राम और बगल में छुरी वाले कौन हैं। इसकी जानकारी उन्हें है। इसलिए देश का नेतृत्व करने वाले मोदी महाराष्ट्र में कडक धूप में न घूमें।

बीजेपी पर आरोप लगाते हुए शिवसेना प्रमुख ने लिखा, कांग्रेस-राष्ट्रवादी दलों ने महाराष्ट्र को लूटा ही है, लेकिन कल-परसों गुजरात की सीएम आनंदीबेन पटेल किस उद्देश्य से यहां आई थी। मुंबई के उद्योगपति महाराष्ट्र में न रूकें, सारे लोग गुजरात चलें, ऎसा उन्होंने कहा। यह भी एक तरह से महाराष्ट्र की लूट ही है। महाराष्ट्र की तिजोरी पर तिरछी नजर रखने और मुंबई का सौदा करने को लूटमारी न कहा जाए तो क्या कहा जाए। ऎसे विचार वालों को शिव छत्रपति का आशीर्वाद होने का प्रचार करना शुद्ध दिखावा है। उद्धव ने लिखा कि जिन लोगों ने सारी जिंदगी शिवाजी की जयंती नहीं मनाई, वे उनके आशीर्वाद का विज्ञापन कर रहे हैं और उनके नाम पर वोट मांग रहे हैं।

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ताजा बयान पर टिप्पणी करते हुए उद्धव ठाकरे ने लिखा,मोदी ने कहा कि उनके मन में बालासाहब ठाकरे के लिए आदर है, इसलिए वह शिवसेना पर टिप्पणी नहीं करेंगे। उनके मन में शिवसेना प्रमुख के प्रति आदर होगा तो अच्छा ही है। उसका स्वागत है। हम भी नरेंद्र मोदी का आदर करते हैं। लेकिन मात्र हिंदुत्व के मजबूत धागे से बंधा 25 साल पुराना गठबंधन इस बार ही क्यों टूटी। सीटों के बंटवारे को लेकर जब गठबंधन टूट रहा था, तब शिवसेना प्रमुख के प्रति आदरभाव कहां खो गया था, अगर समझदारी दिखाते हुए गठबंधन को बचाया जाता, तो यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होती। उन्होंने बीजेपी पर महाराष्ट्र को तोडने का मकसद पालने का आरोप लगाया।

उन्होंने लिखा,महाराष्ट्र अखंड रहेगा और विदर्भ का टुकडा नहीं होगा, ऎसा मोदी ने मुंबई-महाराष्ट्र में आकर कहा नहीं। महाराष्ट्र को तोडने का सपना लेकर भाजपा वाले चुनाव में उतरे हैं। सेठ साहूकारों के सट्टा बाजार का पैसा इस सपने की पूर्ति के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। तुम्हारे पास सेठ-साहूकारों का बल होगा, साजिश और षड्यंत्र की बुद्धि होगी, पीठ में घोंपने के लिए खंजर होगा,लेकिन ध्यान में रखो, शिवराय (शिवाजी) का आशीर्वाद इतना सस्ता नहीं है। यह राज्य शिवराय का है, यह बात दिल्ली के नए अधिपति न भूलें।

यह भी पढ़े

Web Title-news shivsena brutally attacks bjp lashes out for using name of shivaji
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: shivsena, bjp, shivaji
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved