मुंबई। शिव सेना और बीजेपी के बीच 25 साल पुराना गठबंधन इन महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में भी जारी रहेगा। बीजेपी नेता ओम माथुर और शिव सेना के आदित्य ठाकरे के बीच कई घंटे चली बैठक के बाद शिव सेना की ओर से यह बयान जारी किया गया। इस बैठक में बीजेपी के महाराष्ट्र अध्यक्ष देवेंद्र फडनवीस भी मौजूद थे।
अभी तक भी यह नहीं बताया गया है कि सीटों की संख्या पर क्या समझौता हुआ है व मुख्यमंत्री कौन होगा।
इससे पहले बीजेपी ने संकेत दिए थे कि वह सीटों की संख्या पर समझौते को तैयार है। बीजेपी की ओर से कहा गया था कि राज्य को कांग्रेस मुक्त करना ज्यादा जरूरी है।
इसी क्रम में बीजेपी की कोर कमिटी की बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि गठबंधन कायम रहना चाहिए। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा,महाराष्ट्र को कांग्रेस मुक्त बनाना हमारा लक्ष्य है और उसके लिए गठबंधन कायम रहना चाहिए। हम शिव सेना को प्रस्ताव सौंपेंगे।
बीजेपी मुख्यमंत्री की जिद भी छोडने को तैयार दिख रही है। प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री कौन होगा, यह अहम नहीं है बस सम्मान और समाधान के साथ गठबंधन होना चाहिए।
महाराष्ट्र में सीटों के बंटवारे को लेकर दोनों सहयोगियों के बीच कई दिन तनातनी चल रही थी। बीजेपी पहले से ज्यादा सीटें मांग रही थी और शिव सेना इसके लिए तैयार नहीं थी। हालांकि, उपचुनावों में मिली हार के बाद बीजेपी के तेवर नर्म हुए। आदित्य ठाकरे और ओम माथुर की मीटिंग के बाद शिव सेना की ओर से गठबंधन जारी रखने की बात कही गई है।
ओडिशा में मालगाड़ी से टकराई कोरोमंडल एक्सप्रेस, कई लोगों के मारे जाने की आशंका
नेपाल के प्रधानमंत्री ने महाकाल मंदिर में पूजा अर्चना की, महाकाल लोक को देखा
दिल्ली हाई कोर्ट ने सिसोदिया को पत्नी, परिवार से मिलने की इजाजत दी
Daily Horoscope