मुंबई। शिवसेना को उपमुख्यमंत्री सहित दस मंत्री पद देने के लिए भाजपा राजी नहीं हो रही है। सूत्रों का कहना है कि भाजपा ने शिवसेना को 4 कैबिनेट और 4 राज्यमंत्री देकर सरकार में सहयोगी बनने के लिए कहा है लेकिन भाजपा की यह शर्त शिवसेना को मंजूर नहीं है। शिवसेना ने भाजपा को संकेत दिया है कि अगर 7-8 नवंबर तक शिवसेना के मंत्रियों को शपथ नहीं दिलाई गई तो शिवसेना विपक्ष में बैठेगी।
सरकार में शामिल होने और गठबंधन के मुद्दे पर शिवसेना और भाजपा के बीच बातचीत पूरी नहीं हो पा रही है।
शिवसेना जहां 10 मंत्री पद के लिए अडी हुई है वहीं भाजपा ने भी सरकार में शिवसेना को मजबूत स्थिति में रखना नहीं चाहती है। इससे भाजपा और शिवसेना के बीच बातचीत का सिलसिला आगे बढता जा रहा है।
शिवसेना नेता अनिल देसाई ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा कि शिवसेना और भाजपा नेताओं के बीच सकारात्मक बातचीत जारी है और जल्द ही फैसला किया जाएगा।
इधर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपनी पार्टी के 63 विधायकों के साथ कार्ला स्थित एकविरा देवी के दर्शन किए। उन्होंने एकविरा देवी के सामने अपनी भावना जाहिर करते हुए कहा कि अगली बार वह 180 विधायकों को लेकर आएंगे।
ओडिशा में मालगाड़ी से टकराई कोरोमंडल एक्सप्रेस, कई लोगों के मारे जाने की आशंका
डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह को 9 जून तक गिरफ्तार करें : हरियाणा महापंचायत
दिल्ली हाई कोर्ट ने सिसोदिया को पत्नी, परिवार से मिलने की इजाजत दी
Daily Horoscope