• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पंजाब के दूसरे विभाजन का बयान कैप्टन का मानसिक दिवालियापन : शिअद

Shiromani Akali Dal condemned the statement of Captain Amarinder - Punjab-Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल ने कैप्टन अमरेंदर के पंजाब के गठन को पंजाब का दूसरा विभाजन बताने पर एतराज जताते हुए इसे कैप्टन का मानसिक दिवालियापन बताया है। दल ने कहा है कि कैप्टन अमरेंदर को किसी भी विषय पर बोलने से पहले मुद्दे की संजीदगी और सच्चाई को परख लेना चाहिए।
यहां बुधवार को जारी बयान में दल के महासचिव सुखदेव सिंह ढींढसा, सांसद प्रोफेसर प्रेम सिंह चंदुमाजरा और दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के महासचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि कैप्टन को यह अच्छी तरह समझ लेना चाहिए कि पंजाबी सूबा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की ही देन है। आज कैप्टन अमरेंदर इस फैसले को गलत मानते हैं, मगर उस समय पंजाब कांग्रेस ने इंदिरा गांधी के इस फैसले का कोई विरोध नहीं किया। अगर उस समय पंजाब कांग्रेस को अपने ही नेता का फैसला गलत लगा हो तो कैप्टन ऐसे किसी भी विरोध का बयान दिखाएं। आज जब पंजाब अपनी पचासवीं वर्षगांठ मना रहा है, तब कैप्टन अपनी पचास साल की कुंभकर्णी नींद से जागने के बाद पंजाब के गठन पर ही सवाल उठा रहे हैं।
तीनों नेताओं ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल हमेशा से पंजाबी भाषी इलाकों के लिए अलग राज्य की मांग करता रहा है। इंदिरा गांधी ने एक हाथ से पंजाब दिया, लेकिन दूसरे हाथ से पंजाब का पानी और संसाधन छीन लिए। यहां तक कि कुछ पंजाबी भाषी इलाकों तक को पंजाब से छीन लिया गया। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी की पंजाबी भाषी इलाकों और चंडीगढ़ को पंजाब को नहीं सौंपने की साजिश का खामियाजा पंजाब आज भी भोग रहा है। पंजाब के अधूरे गठन का ठीकरा अकाली दल के सिर फोडऩे के बजाय कैप्टन को इस मामले में कांग्रेस आलाकमान से बात करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि 1947 और 1966 की तुलना पंजाब के दूसरे विभाजन से नहीं की जानी चाहिए। वर्ष 1966 में पंजाब का गठन बिना आत्मा के शरीर का था और 1947 के विभाजन की वजह रहा भारत की स्वतंत्रता। अगर पंजाब को पंजाबी भाषी होने के कारण अलग राज्य का अधूरा दर्जा मिला और इसके लिए कांग्रेस और इंदिरा गांधी दोषी हैं।



यह भी पढ़े :चायवाले के बाद अब तरकारीवाली का दीवाना हुआ सोशल मीडिया

यह भी पढ़े :गंगा से गांव के तालाब तक आया मगरमच्छ, लोगों में दहशत, SEE 20 PIC

यह भी पढ़े

Web Title-Shiromani Akali Dal condemned the statement of Captain Amarinder
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: shiromani, akali, dal, condemned, statement, captain, amarinder, chandigarh, punjab hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, punjab-chandigarh news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved