मुंबई। सौतेली बेटी शीना बोरा की हत्या के मामले में जेल में बंद पूर्व
मीडिया बैरन पीटर मुखर्जी को अपने बेटे और शीना के प्रेमी रहे राहुल
मुखर्जी की ओर से समर्थन हासिल हुआ, और राहुल ने ट्वीट कर कहा है कि पीटर
के खिलाफ आरोपों को रद्द कर दिया जाना चाहिए।
टि्वटर पर राहुल मुखर्जी ने लिखा, पीटर के खिलाफ
आरोप खत्म किए जाने चाहिए, तय नहीं...बिल्कुल साफ है कि वह शामिल नहीं थे।
राहुल मुखर्जी के ताल्लुकात शीना बोरा के साथ थे, और अप्रैल, 2012 में शीना
की मां इंद्राणी (पीटर की पत्नी) व दो अन्य लोगों ने कथित रूप से उसकी
हत्या कर दी थी। इंद्राणी तथा पीटर कथित रूप से इस रिश्ते के (राहुल
मुखर्जी व शीना बोरा के ताल्लुकात) खिलाफ थे।
इस सनसनीखेज हत्याकांड का पता पिछले साल तब चला, जब शीना के अधजले अवशेष
मुंबई के निकट जंगल में बरामद हुए। इसके बाद इंद्राणी मुखर्जी, उसके
ड्राइवर तथा उसके पहले पति संजीव खन्ना को गिरफ्तार कर लिया गया।
टीवी
चैनलों को दिए इंटरव्यू में पीटर मुखर्जी ने दावा किया कि उसे इंद्राणी के
शीना से नाराज होने के बारे में जानकारी थी, लेकिन उसने कहा कि उसे इस बात
का संदेह नहीं था कि उसकी हत्या कर दी गई है। बाद में पीटर को भी गिरफ्तार
कर लिया गया।
शिंदे गुट ने आदित्य ठाकरे को छोड़कर शिवसेना के 14 विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग की
वरिष्ठ नौकरशाहों की गिरफ्तारी के बाद भाजपा की छवि खराब, सुधार लाएंगे : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई
यूपी : उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ्य विभाग में हुए तबादलों पर स्पष्टीकरण मांगा
Daily Horoscope