झुंझुनूं। बेंगलूरु में राह चलती युवती से छेड़छाड़ की घटना देश अभी तक भूला भी नहीं पाया कि ऐसी ही वारदात राजस्थान के झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ के कस्बे में हुई है। यहां पर मंगलवार को एक युवती के साथ छेड़छाड़ किए जाने पर बवाल मच गया है। आरोपित युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। पुलिस के अनुसार कस्बे की एक युवती मंगलवार दोपहर को बाजार की ओर जा रही थी। रास्ते में दो युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ की। इस बात का पता जब लोगों को चला तो उन्होंने आरोपित युवकों को पकडक़र पिटाई कर दी। इस बीच कुछ अन्य युवक वहां आए और उन युवकों को छुड़ाकर ले गए। देखते ही देखते घटना के विरोध में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। आरोपित युवकों को गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर धरना शुरू किया गया है। उधर, सूचना पाकर नवलगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंची। मौका हालात देखते हुए यहां पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
[@ यहां था पैदा होते ही बेटी को मार देने का रिवाज, अब बेटी ने ही किया नाम रोशन]
दिल्ली: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा शाहदरा, कारोबारी की गोली मारकर हत्या
केंद्र सरकार देशभर में खोलेगी 85 नए केंद्रीय विद्यालय, अधिक संख्या में विद्यार्थियों को होगा लाभ : पीएम मोदी
रात भर सीरिया-लेबनान बॉर्डर पर किया एयर स्ट्राइक, हिजबुल्लाह की यूनिट 4400 तबाह करना उद्देश्य : इजरायल
Daily Horoscope