पटौदी (गुरुग्राम) । अगले जन्म में भगवान शिव को पाने के लिए एमए की एक छात्रा ने आग लगाकर जान दे दी। पुलिस के अनुसार छात्रा मानसिक रूप से अस्वस्थ थी।
पटौदी के ग्राम शेरपुर निवासी अनिषा पुत्री कालूराम रेवाड़ी के एक कॉलेज से एमए कर रही थी। बचपन से ही उसका भक्ति की तरफ काफी ध्यान था। बताते हैं कि ईछापुरी के शिव मंदिर में वह पूजा पाठ तथा साफ सफाई एवं सेवा आदि में काफी समय बिताती थी। कुछ दिनों से वह मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रही थी। [@ छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को सरेआम पीटा, वीडियो वायरल]
शुक्रवार को कॉलेज से लौट कर वह शाम को सीधा शिव मंदिर पहुंची तथा पूजा करने के बाद मंदिर के निकट जोहड़ किनारे बने कपड़े आदि धोने के लिए बिना छत के कक्ष में पहुंच गई। शाम करीब छह बजे वहां से धुआं उठता देख महंत गोपालदास व अन्य लोग पहुंचे, तब तक युवती बुरी तरह से झुलस चुकी थी। शरीर से लपटे निकलने के बाद भी वह चीखने के बजाय एक जगह बैठी थी। लोगों के सामने ही उसने दम तोड़ दिया। कुछ दूर से पुलिस ने तेल की खाली बोतल छात्रा का मोबाइल व सुसाइड नोट बरामद किया है। सुसाइड नोट में उसने आत्महत्या की वजह अगले जन्म में भगवान शिव को प्राप्त करना बताया है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्यसभा के लिए 4 सदस्यों को किया मनोनीत, उज्ज्वल निकम सहित इन लोगों का नाम शामिल
पीएम मोदी ने राज्यसभा के लिए मनोनीत चार प्रतिष्ठित व्यक्तियों को दी शुभकामनाएं
किम जोंग उन ने दोहराया, 'यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस को हमारा पूरा समर्थन'
Daily Horoscope