मुंबई। औद्योगिक समूह टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी टाटा संस ने कहा है कि
सोमवार को यहां हुई असाधारण आमसभा (ईजीएम) में उसके शेयरधारकों ने बहुमत से
साइरस मिस्त्री को बोर्ड के निदेशक के पद से हटाने के पक्ष में वोट दिया
है।
[@ UP ELECTION: पढ़ें, मुलायम की नाराजगी का गठबंधन पर क्या होगा असर ?]
कंपनी ने एक बयान में कहा, टाटा संस के शेयरधारकों ने सोमवार को हुई
असाधारण आमसभा में अपेक्षित बहुमत के साथ साइरस मिस्त्री को टाटा संस के
निदेशक पद से हटाने का प्रस्ताव पारित किया है।
टाटा संस के बोर्ड ने इससे पहले 24 अक्टूबर 2016 को मिस्त्री को अध्यक्ष पद
से हटा दिया था और उनकी जगह रतन टाटा को अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त कर दिया
था। हालांकि मिस्त्री अभी भी 100 अरब डॉलर से अधिक के समूह की होल्डिंग
इकाई में निदेशक पद पर बने रहेंगे।
टाटा संस की होलç्ंडग कंपनी टाटा समूह में 66 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि
मिस्त्री के परिवार की इसमें 18 फीसदी हिस्सेदारी है।
(आईएएनएस)
मैं जो कहता हूं, वो करके दिखाता हूं इसलिए मेरी गारंटी में दम होता है - पीएम मोदी
जातिगत जनगणना हिंदुस्तान का एक्सरे : राहुल गांधी
भोपाल में कांग्रेस पर जम कर बरसे पीएम मोदी, इसे जंग लगा लोहा बताया,कहा -कांग्रेस का ठेका अर्बन नक्सलियों के पास
Daily Horoscope