कुरुक्षेत्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भारत में ही नहीं, विश्व में संतों के माध्यम से युवा पीढ़ी को श्रीमद्भागवत गीता के साथ जोड़ रहे हैं। जो निश्चित तौर पर सनातन धर्म को मजबूत करेगी। भारतीय संस्कृति को मजबूत करेगी और आज पूरे हरियाणा में ही नहीं, पूरे भारत में गीता महोत्सव का महाकुम्भ चल रहा है। ये कहना है श्री हिन्दू तख्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य का। वे शुक्रवार को श्री हिन्दू तख्त के धर्माधीश पंचानन्द जी के निर्देश पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को ब्रह्मसरोवर पहुंचकर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानन्द जी महाराज की मौजूदगी में श्रीमद्भागवत गीता भेंट करने आए थे। इस मौके पर श्री हिन्दू तख्त ने अमेरिका से खट्टर सरकार के आमंत्रण पर गीता महोत्सव में कुरूक्षेत्र आए उद्योगपति नरेंद्र जेाशी को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर कुलवंत सिंह मानकपुर, राकेश शर्मा, मलकीत सिंह, निशांत शर्मा, तिलक राज तनेजा, सुरेश शर्मा, केसर सिंह और संजीव विक्टर सहित कई हिन्दू तख्त और आवाज-ए-हिन्दुस्तान के सदस्य मौजूद रहे।
बाबा बनकर दरिंदा लूटता रहा बेटियों की आबरू , महीनों बाद खुला राज
आबकारी नीति मामला : AAP सांसद संजय सिंह गिरफ्तार,ED मुख्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई
संजय सिंह की गिरफ्तारी पीएम मोदी की घबराहट दिखाती है : केजरीवाल
सांसद संजय सिंह विपक्ष की सबसे सशक्त आवाज हैं : सौरभ भारद्वाज
Daily Horoscope