गोरखपुर। खाकी का शर्मनाक चेहरा सामने आया है। एक बार
फिर खाकी ने पूरे समाज में खाकी का चेहरा शर्मसार कर दिया है। ये तस्वीरें गोरखपुर
की है, जहां पर दो सिपाहियों ने एक सीआरपीएफ जवान के भाई को फर्जी तरीके से
चोरी की घटना में शामिल बताते हुए उसे तक़रीबन एक हफ्ते तक थाने में बंद रखा और फिर
उसे छोड़ने के एवज में उसके भाई सीआरपीएफ के जवान से डेढ़ लाख रुपये की घूस मांगी।
किसी तरह एक लाख रूपये देने के बाद उसके भाई को छोड़ा गया लेकिन ये सब कुछ सीआरपीएफ
जवान ने कैमरे में कैद कर लिया। जिसे देखने के बाद एसपी सिटी ने दोनों सिपाहियों
को लाइन हाजिर कर दिया। वीडियो में सिपाही साफ घूस मांग रहे हैं। घूस पाने पर
रूपये गिन रहे हैं और इसका हिस्सा उच्चाधिकारिओं को देने की बात कह रहे हैं।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान : 10 मई को होंगे चुनाव,13 मई को परिणाम
लोक सभा में आज फिर फेंका गया अध्यक्ष के आसन पर कागज, कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित
राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में डॉक्टरों की हड़ताल जारी,प्राइवेट अस्पताल बेचने के जारी किए विज्ञापन
Daily Horoscope