जयपुर। एक निजी स्कूल में पढऩे वाली मासूम से स्कूल परिसर में छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में पीडि़ता के परिजनों ने प्रताप नगर थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर स्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस के अनुसार वाटिका रोड निवासी एक व्यक्ति ने मामला दर्ज कराया कि उसकी बेटी प्रताप नगर स्थित एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ती है। बुधवार को बेटी ने स्कूल से लौटने के बाद बताया कि एक अंकल ने उसके साथ छेड़छाड़ की। इस पर परिजन थाने पहुंचे। थानाधिकारी इस्लाम खान ने बताया कि बच्ची एलकेजी में पढ़ती है। साढ़े चार वर्षीय बालिका ने अपने परिजनों को स्कूल परिसर में किसी व्यक्ति द्वारा छेड़छाड़ किए जाने की बात कही। मामला दर्ज कर स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों का रिकॉर्डिंग खंगाली जा रही हैं। बच्ची जहां घटना होना बता रही है वहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। बच्ची आरोपी को पहचानती नहीं है।
यह भी पढ़े :500 के नोट पर युवक की पिटाई,वीडियो वायरल
यह भी पढ़े :बैंकों में क्या है हाल, देखिए तस्वीरें
भूकंप का असर - इमारतें झुकने की शिकायतें आईं, दिल्ली दमकल विभाग सतर्क
असम विधानसभा ने हंगामे के बीच बीबीसी डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया
अमित शाह अगले 5 दिनों में 2 बार कर्नाटक का दौरा करेंगे
Daily Horoscope