जयपुर। जयगुरूदेव संगत राजस्थान की ओर से रविवार को एन.बी.सी स्थित जयगुरूदेव सत्संग भवन से वाहन रैली का आयोजन किया गया। रैली हसनपुरा से प्रारंभ हुई जो विभिन्न मार्गो से होते हुए एम.डी. रोड़ पर स्थित पतासी वाले की बगीची पर समापन हुई। वाहन रैली में दो-पहिया और चौपिया वाहन सम्मिलित हुए। हजारों की संख्या में लोगों को शाहाकारी, नशा-मुक्त रहने, गौ-हत्या बंद करने व गौ-माता को राष्ट्रीय पशु बनाने का संदेश दिया।
प्रदेशाध्यक्ष पं जगदीश प्रसाद शर्मा ने बताया संत बाबा जयगुरूदेव महाराज के आध्यतिमक उत्तराधिकारी संत बाबा उमाकांत महाराज आश्रम उज्जैन की ओर से 11 दिवसीय शाकाहरी, नशा-मुक्तिी और गौ-रक्षा का संघन प्रचार-प्रसार सम्पूर्ण भारत वर्ष के सभी शहरों और हर तहसील स्तर और गांवों में शुरू हो गया हैैं।
इस संदर्भ में बाबा जयगुरूदेव युवा छात्र संगत, राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष मुकुट बिहारी ने बताया कि इस 11 दिवसीय संघन प्रचार में जयपुर की 13 तहसीलें और अन्य जिलें जैसे झालावाड़, कोटा, बांरा, उदयपुर, राजसमंद में प्रचार गाडिय़ा भेजी गई हैं। पर्चे बॉटकर, लिखाई और संगोष्ठी द्वारा सभी जगह प्रचार किया जाएगा।
रैंप पर सोनम कपूर ने बिखेरा जलवा
संघ प्रमुख मोहन भागवत का बयान - भारत और पाक का विभाजन कृत्रिम
वकील ने कहा-हथकड़ी में अदालत नहीं जाएंगे ट्रंप...कैसे चलेगा मुकदमा यहां पढ़िए
गोावा के कृषि मंत्री का बयान, पानी की कमी के लिए युद्ध भी हो सकता है
Daily Horoscope