श्रीगंगानगर। स्वास्थ्य विभाग के मिशन निदेशक नवीन जैन के निर्देश के तहत सोमवार को राजस्थान और हरियाणा के सिरसा की पीसीपीएनडीटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लिंग जांच के नाम पर ठगी करने वाले दलाल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी 30 वर्षीय अमरसिंह पुत्र जयमल मेघवाल लालगढ़िया अस्पताल में सहायक के पद पर कार्य करता है। वहीं पुलिस ने संबंधित चिकित्सक से भी पूछताछ शुरू कर दी है। लिंग जांच के मामले में श्रीगंगानगर में इस वर्ष की ये 21वीें तो विभागीय 51वीें कार्रवाई है। जैन ने बताया कि पिछले लंबे समय से मिल रही सूचना के बाद आरोपी की घेराबंदी करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई के दौरान आरोपी अमर सिंह ने अपनी स्वयं की पहचान पत्र देकर बोगस ग्राहक का अल्ट्रासाउंड भी करवाया और कुछ देर बाद आकर गर्भ में पल रहे भू्रण लिंग के बारे में भी बताया। फिलहाल टीम आगे की कार्रवाई करने में जुटी है। जिसके बाद ही सोनोग्राफी सेंटर की संलिप्तता पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
[@ खास खबर Exclusive: मुंबई को बना दिया सऊदी अरब]
मलिक को सजा सुनाए जाने के बाद कश्मीर घाटी में मोबाइल इंटरनेट बंद
5.6 करोड़ रुपये के अमेरिकी डॉलर के साथ मुंबई हवाई अड्डे पर हिरासत में लिये गये 2 सऊदी नागरिक
जितिन का कपिल सिब्बल से सवाल, 'कैसा लगा प्रसाद'
Daily Horoscope