पाली। शहर में चल रहा सीवरेज कार्य लोगों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है। सीवरेज के चलते पूरे शहर की सडक़ो को खोद डाला गया है। जगह-जगह गड्ढे हैं। हौदियां बनी तो हैं मगर, उबड़-खाबड हैं। कोई मानकीकरण का पैमाना नहीं है। आधा शहर इस समस्या से ग्रसित है। पिछले एक माह से शिवाजी नगर में चल रहे सीवरेज कार्य में जगह-जगह सडक़ को खोद डाला गया है। पाइप लाइन लीकेज है तो, सडक़ को समतल करने के नाम पर सिर्फ सीमेन्ट का लेप किया गया है। शिवाजी नगर में पानी की टंकी के समीप पिछले एक माह से सीवरेज कार्य के दौरान पाइप लाइन को तोड़ दिया गया है। जो आज तक ठीक नहीं हुई है। आम रास्ता होने पर भी कार्य बंद पड़ा है। सडक़ के बीच में होने के कारण कई जानवर व बच्चे गिर कर चोटिल भी हो गए हैं। लोगों का कहना है कि सीवेरज के कर्मचारियों को बार-बार शिकायत करने के बाद भी आज तक पाइप लाइन को ठीक नहीं किया गया है। जोर देने पर कहते है ये हमारा काम नहीं है जलदाय विभाग वाले ठीक करेंगे। जलदाय विभाग को कहते है तो वे कहते है सीवरेज वालों ने तोड़ी है तो वे ही ठीक करेंगे।
कपिल शर्मा कानूनी पचडे में फंसे,केस दर्ज
1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट मामले में अहमदाबाद से चार आरोपी गिरफ्तार
राजनाथ सिंह ने किया भारतीय नौसेना के विध्वंसक युद्धपोत INS सूरत और INS उदयगिरी का शुभारंभ, देखें तस्वीरें
सीबीआई के छापे के बाद चिदंबरम के बचाव में आई कांग्रेस, कहा- वो एक राष्ट्रवादी और देशभक्त है
Daily Horoscope