फिरोजपुर। कोहरे का असर ट्रेन संचालन पर भी दिखने लगा है। घने कोहरे के बीच रेलवे प्रशासन ने बनारस और जम्मू के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या (12237/12238) बेगमपुरा एक्सप्रेस को 16 जनवरी तक के लिए रद्द कर दिया है। इसके अलावा चंडीगढ़-अमृतसर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12241/12242), नई दिल्ली-जालंधर (14681/14682), अमृतसर-हावड़ा जनशताब्दी(12053/12054), भटिंडा-जम्मूतवी (14501/14502), हावड़ा-जम्मूतवी (14606/14605), श्रीगंगानगर-जम्मूतवी (14713/14714), नंगलडैम-अमृतसर (14506/14505) को 16 जनवरी तक के लिए रद्द किया गया है। वहीं, सहरसा-अमृतसर जनसेवा (15209) को 18 और 25 दिसम्बर तथा 1 व 8 जनवरी, सहरसा-अमृतसर (15210) को 23 व 30 दिसम्बर तथा 8 तथा 13 जनवरी तक के लिए रद्द किया गया है। इसके अलावा दरभंगा-अमृतसर (15211) जननायक एक्सप्रेस को 21 और 28 दिसम्बर सहित 4 और 11 जनवरी तक के लिए रद्द करते हुए अमृतसर-दरभंगा (15212) को 19 से 26 दिसम्बर और 2 तथा 8 जनवरी को रद्द करने के आदेश जारी किए गए हैं।
हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम : बीजेपी की 38 और कांग्रेस की 31 सीटों पर जीत,मोदी ने नायब सैनी को दी बधाई
जम्मू-कश्मीर में एनसी-कांग्रेस गठबंधन को बहुमत, फारूक बोले-उमर अब्दुल्ला होंगे सीएम
हरियाणा में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की 'जाति राजनीति' पर करारा झटका
Daily Horoscope