बरेली। बच्चों के बस्तों में किताब और कलम होना चाहिए।लेकिन अगर किसी बच्चे के बस्ते से तमंचा निकल आए तो बात खतरनाक है और सोचने की भी है। [# शिवपाल पर जमकर बरसे अखिलेश, की हराने की अपील] [# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
हम बात कर रहे हैं बरेली के सातवीं क्लास के उस बच्चे की जिसके बस्ते से तमंचा बरामद हुआ है। सिविल लाइन्स स्थित जीपीएम स्कूल में सातवीं में यह छात्र पढ़ता है। प्रार्थना के बाद क्लास में पहुंचे छात्र ने एक दोस्त को तमंचा दिखाया।
मामला प्रिंसिपल तक पहुंचा तो उन्होंने इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने छात्र को हिरासत में ले लिया है। यह बच्चा किला जसौली के रहने वाले बैंक अधिकारी का है। उन्हें भी बुलाकर बेटे की करतूत बताई गई।
छात्र ने पुलिस को बताया कि ये तमंचा उसी स्कूल के पढ़ने वाले आठवीं क्लास के दोस्त ने दिया था। जिसके बाद पुलिस ने दूसरे छात्र से पूछताछ की। उसने पुलिस को बताया कि उसको ये तमंचा मंगलवार को घर के पास खड़ी कार के नीचे से मिला था
पुलिस के अन्य अधिकारियों ने छात्रों से पूछताछ के बाद जांच शुरू कर दी है। एसपी सिटी समीर सौरभ ने बताया कि बाल अपराध अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
सुशील मोदी ने लालू परिवार से पूछे 5 सवाल, 'कहां से आए 141 भूखंड, 30 से ज्यादा फ्लैट'
युवा कांग्रेस ने भारत जोड़ो अभियान का आगाज किया
पेट्रोल के उत्पाद शुल्क में आठ रुपये और डीजल में छह रुपये प्रति लीटर की कटौती
Daily Horoscope