बारां। सेंटर फॉर गुड गवर्नेस के सदस्य सचिव राकेश वर्मा ने कहा कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का न केवल समय पर निस्तारण करें बल्कि उसके बाद सत्यापन एवं प्रतिसत्यापन पर भी पूरा ध्यान दें तभी आमजन को राहत प्रदान करने की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सोच को अमली जामा पहनाया जा सकेगा। मिनी सचिवालय सभागार में बुधवार को सम्पर्क पोर्टल के लंबित प्रकरणों के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान उन्होने यह बात कही।
जिले के सभी गोद अधिकारियों की बैठक में वर्मा ने कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान करना मुख्यमंत्री की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। वे स्वयं विभिन्न स्तरों पर बैठकें लेकर शिकायतों के निस्तारण से संबंधित समीक्षा करती हैं। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण की व्यवस्था विकसित करें ताकि समय पर प्रार्थी को उसका लाभ मिल सके। निस्तारित प्रकरणों के शत प्रतिशत सत्यापन किया जाए तथा विभागीय अधिकारियों द्वारा नियमित प्रतिसत्यापन किया जाए। बैठक में एडीएम वासुदेव मालावत, जिला परिषद सीईओ रामजीवन मीणा, डीएसओ शंकर लाल सहित जिले के सभी गोद अधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े :ट्रंप ही जीतेंगे, सही साबित हुई मछली और बंदर की भविष्यवाणी
यह भी पढ़े :खबर मिली कब्रिस्तान में पडी हैं नोटों की गड्डियां लेकिन..
उत्तर प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, 8 लोगों की दर्दनाक मौत
नकली भारतीय करेंसी मामले में तीन आरोपियों को पांच साल की जेल
गुजरात के मुख्यमंत्री ने दमनगंगा-पार-तापी-नर्मदा लिंक परियोजना को रद्द करने की घोषणा की
Daily Horoscope