नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कश्मीर में हुर्रियत के खिलफ सख्त कार्रवाई के संकेत दिए हैं। वहीं केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने कहा है कि सरकार अब अलगाववादियों और हुर्रियत नेताओं के खिलाफ आतंकवादियों की तरह ही सख्त कार्रवाई करेगी। हंसराज अहिर चेतावनीभरे लहजे में कहा कि अलगाववादी हमारे संयम को हमारी कमजोरी न समझें। अलगाववादी देश को तोडऩे का काम कर रहे हैं और अगर देशद्रोह का मुकदमा बनेगा तो वह भी चलाया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने कश्मीर में अलगाववादी नेताओं की सभी सुविधाएं वापस लिए जाने के मुद्दे पर कहा कि आतंकियों और अलगाववादियों को एक ही चश्मे से देखने की जरूरत है। उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अलगाववादियों के साथ सख्ती के साथ पेश आने के लिए सरकार काम कर रही है। इन पर कार्रवाई करने का हमारा निर्णय हो रहा है। जैसे आतंकवादी हैं, वैसे ही अलगाववादी हैं, इनको मिलने वाली सुविधाएं बंद होनी चाहिए।
पीएम मोदी ने लुंबिनी के माया देवी मंदिर में की पूजा-अर्चना, देखें तस्वीरें
63 लाख लोग होंगे प्रभावित, बुलडोजर के खिलाफ खड़े हो विधायक - अरविंद केजरीवाल
ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे पूरा, हिंदू पक्ष ने शिवलिंग मिलने का किया दावा
Daily Horoscope