जयपुर। जगतपुरा स्थित आरटीओ कार्यालय के पास पिछले दिनों सेल्फी विवाद में हुए गोली कांड में घायल छात्र रोहित की मौत हो गई है। छात्र का छह दिन से अस्पताल में इलाज जारी था। शुक्रवार देर रात उसकी तबियत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में पहले ही फार्म हाउस के गार्ड जोर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर अब हत्या की धारा जोडऩे की तैयारी है। मामले की जांच कर रहे खोह नागोरियान थाने के एसआई नरेन्द्र ने बताया कि छात्र देवेन्द्र चौधरी और शैलेन्द्र को भी इस मामले में ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दोनों छात्रों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई थी। रोहित के दोस्तों ने बताया कि रोहित वीआईटी से पढ़ाई कर रहा था। उसका बीटेक में यह तीसरा साल था। पिता भीलवाड़ा में मिठाई की दुकान करते हैं और दो बड़ी बहनें हैं। दोस्तों ने बताया कि दोनों बहनों की शादी की चर्चा परिवार में चल रही थी। इसे लेकर वह उत्साहित था। वह बताता था कि जल्द ही बहन की शादी में सभी दोस्त चलेंगे। वह अपने परिवार को खुशियां देना चाहता था और परिवार के लिए कुछ अच्छा करना चाहता था। उसके दोस्तों ने बताया कि फुटेज में गार्ड द्वारा जबरन रोकना और मारपीट करना दिख रहा है। डीसीपी ईस्ट कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। फुटेज तीनों छात्रों के परिजनों को भी दिखाया गया है। रोहित की मौत के बाद अब जोरसिंह के खिलाफ जो धाराएं लगाई गई हैं, उनमें बदलाव किया जाएगा। फिलहाल रोहित का पोस्टमार्टम जयपुरिया अस्पताल में कराया गया है।
पीएम मोदी 31 मई को शिमला से लाभार्थियों के साथ करेंगे बात
अमित शाह प्रधानमंत्री संग्रहालय देखने पहुंचे
गुजरात चुनाव से पहले भाजपा का 51,000 बूथों के मतदाताओं तक पहुंचने का लक्ष्य
Daily Horoscope