जयपुर । जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक बुधवार को जिला प्रमुख मूल चन्द मीना की अध्यक्षता में जिला परिषद के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सडक़ एवं पशुपालन के अलावा अन्य विभागों के कार्यो की प्रगति की समीक्षा कर इनसे जुडे ग्रामीण क्षेत्र के मुद्दों पर चर्चा की गई। [@ Exclusive- राजनीति के सैलाब में बह गई देश के दो कद्दावर परिवारों की दोस्ती]
जिला प्रमुख मूल चन्द मीना ने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान को एक महायज्ञ बताते हुए सभी से इसमें आहुति देने की अपील की तथा उन्होंने कहा कि इस से सभी क्षेत्रों में फायदा हुआ है। साधारण सभा की ओर से मुख्यमंत्री का इस अभियान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उपजिला प्रमुख मोहन लाल शर्मा ने कहा कि एमजेएसए के तहत राजस्थान में अच्छा काम हुए है, एवं इसके सकारात्मक परिणाम सामने आए है। अन्य सदस्यों ने भी इसकी सराहना की। एमजेएसए के द्वितीय चरण में 15 पंचायत समितियों की 74 ग्राम पंचायतों के 195 गांवों में 3733 कार्य चिह्नित किए है। इन पर 53.42 करोड़ का व्यय होगा। जिला परिषद के सीईओ आलोक रंजन ने कहा कि एमजेएसए के तहत विभागीय राशि एवं निर्बध राशि से कार्य कराए जा रहे है। इसके अलावा सीएसआर के तहत भी दानदाताओं को जोड़ा गया है तथा करीब 75 लाख के कार्य जन सहयोग से हो रहे है।
गिरफ्तारी पर संजय सिंह बोले - यह पीएम मोदी के डर और पीड़ा का सबूत है
क्रिकेटर शिखर धवन को आयशा मुखर्जी से तलाक मिला, कोर्ट ने मानसिक क्रूरता का आरोप बरकरार रखा
वह दिन दूर नहीं, जब केजरीवाल भी जेल के सलाखों में होंगे - मनोज तिवारी
Daily Horoscope