• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

विद्यार्थि विषय का चयन अपनी रूची के अनुसार करें:गुर्जर

Select a topic of your interest in accordance - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर। लुपिन फाउण्डेशन की ओर से मंगलवार को राजकीय मास्टर आदित्येन्द्र उच्च माध्यमिक विद्यालय में एकदिवसीय कैरियर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा के उपनिदेशक बंशीधर गुर्जर के मुख्य आतिथ्य थे , उन्होंने विषय-विषेषज्ञों ने विद्यार्थियों को विषय चयन करते समय उनकी रूचि एवं क्षमताओं के आंकलन करने की विस्तार से जानकारी देते हुये उच्च अध्ययन संस्थानों में संचालित पाठ्यक्रमों की भी विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला के शुभारम्भ के अवसर पर माध्यमिक शिक्षा के उपनिदेशक बंशीधर गुर्जर ने कहा कि विद्यार्थियों द्वारा विषय चयन करते समय उनकी रूचि एवं क्षमताओं का अवश्य आंकलन करें ताकि वह विद्यार्थी पूरे मनोयोग से अपनी योग्यता का परिचय देकर उच्च अंक प्राप्त कर सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम कैलाशचंद यादव ने की। कार्यशाला में डवलपमेन्ट असैसमेन्ट एण्ड काउंसलिंग सेन्टर के कैरियर विशेषज्ञ सचिन जैन ने कम्प्यूटर द्वारा अपना प्रस्तुतिकरण देते हुये बताया कि कैरियर अध्यापकों को विद्यार्थियों की रूचि व क्षमताओं का आवश्यक रूप से आंकलन करना चाहिए ताकि उन्हें अपनी क्षमताओं के आधार पर विषय के चयन में सहायता मिल सके। इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के लीड बैंक मैनेजर ने बैंक द्वारा संचालित शिक्षा ऋण व अन्य अनुदानित योजनाओं और कैशलैस कार्यक्रम की जानकारी देते हुये बताया कि सभी राष्ट्रीयकृत बैंक विद्यार्थियों को उच्च अध्ययन के लिये आसान शर्तों पर ऋण मुहैया करा रहे हैं। इस अवसर पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के पूरनसिंह ने संस्थान में संचालित विभिन्न प्रशिक्षणों व योजनाओं की जानकारी दी। प्रारम्भ में लुपिन के शिक्षा कार्यक्रम प्रभारी राजकुमार माथुर ने संस्था द्वारा राजकीय विद्यालयों में सहायक शिक्षण एवं खेल सामग्री और विद्यालयों के भवनों की मरम्मत आदि की जानकारी देते हुये बताया कि संस्था प्रत्येक पंचायत समिति में एक-एक मॉडल विद्यालय विकसित कर रही है। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी नत्था सिंह एवं पंचायत समिति सेवर, डीग, नगर, कामां व पहाडी के उच्च एवं माध्यमिक विद्यालयों के संस्था प्रभारी और कैरियर टीचर उपस्थित थे।


हिन्दु विवाह, मुस्लिम निकाह एक साथ, देखिए रोचक तस्वीरें...

यह भी पढ़े

Web Title-Select a topic of your interest in accordance
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: select , topic, interest, accordance , bhartpur, rajasthan hindi news , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, bharatpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved