सादुलपुर (चूरू)। बदमाशों की धरपकड़ एवं शराब तस्करों पर लगाम लगाने के लिए जिले में चलाए जा अभियान को सफलता मिल रही है। जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बाहरठ के निर्देश पर राजगढ़ पुलिस ने रविवार को पिलानी मार्ग पर एक शराब से भरा ट्रक पकडक़र लाखों रुपए की शराब बरामद की है। पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। ये शराब हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही थी।
थानाधिकारी अनिल कुमार बिश्नोई ने बताया कि ट्रक से 1650 कार्टन अवैध शराब जब्त कर आरोपी हमीरवास निवासी राकेश खेरली को गिरफ्तार किया है। शराब की बाजार कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई जा रही है। थानाधिकारी बिश्नोई ने बताया कि पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लेगी।
गौरतलब है कि शनिवार को ही जिला पुलिस अधीक्षक बाहरठ ने पुलिस लाइन में जिले के थानाधिकारियों की बैठक लेकर बदमाशों और शराब तस्करों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
कृषि कानून : किसानों और केंद्र सरकार के बीच 10वें दौर की बैठक जारी, देखें तस्वीरें
किसानों की ट्रैक्टर रैली पर रोक लगाने की याचिका पर सुनवाई करने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
गेमिंग इंडस्ट्री ने की ऑनलाइन स्किल गेम्स के लिए नीति आयोग के दिशा-निर्देशों की मांग
Daily Horoscope