लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक एडीएम का कुत्ता लापता हो गया है, जिसे ढूंढने के लिए उन्होंने जगह-जगह पर कुत्ते की फोटो वाले पोस्टर लगवाए हैं। इन पोस्टरों में कुत्ते को खोजने वाले को उचित इनाम भी देने की बात कही गई है। इसके बाद आसपास के गांवों के लोग एडीएम से इस ‘दुलारे’ कुत्ते को ढूंढने में लग गए हैं। लापता कुत्ते का नाम टफी बताया गया है।
दरअसल, हापुड़ के एडीएम रजनीश राय का पालतू कुत्ता टफी 9 फरवरी को गायब हो गया। इसके बाद उसको ढूंढने के लिए एडीएम साहब ने अपने कर्मचारियों को लगाया, लेकिन टफी को नहीं ढूंढ़ पाए। अब उसकी तलाश के लिए जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं।
10,900 करोड़ के पीएम ईवी स्कीम को मंत्रिमंडल की मंजूरी
छोटा शकील के साथी भरत जोटवानी ने अमेरिका में पीएम का इवेंट मैनेज किया था : पवन खेड़ा
चीन एक इंच जमीन पर कब्जा नहीं कर सकता, भारतीय सेना मुस्तैदी से तैनात : आचार्य प्रमोद कृष्णम
Daily Horoscope