बीकानेर। पीबीएम अस्पताल बीकानेर में भर्ती हीमोफीलिया से पीडि़त लोगों व उनके इलाज में आ रही परेशानियों को लेकर हीमोफीलिया सोसायटी के सदस्य बीजेपी बीकानेर शहर अध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य के नेतृत्व में पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. पीके बेरवाल को ज्ञापन देकर समस्याओं से अवगत करवाया।
[@ Exclusive:10 साल से बेडिय़ों में जकड़ी है झुंझुनूं की जीवणी]
सोसायटी के सचिव देवीलाल पारीक ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा निशुल्क दवा के बाद काफी राहत मिली, पर हॉस्पिटल में इलाज लेने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि रोगी अस्पताल में इलाज के लिए प्रवेश करता है तो उसे लाइनों से गुजरते हुए भर्ती होने तक काफी समय लग जाता है। सबसे पहले पर्ची बनाने के लिए लाइन में, फिर डॉक्टर को दिखाने के लिए लाइन में फिर, भर्ती होने वाले फार्म को भरवाने के लिए लाइन में, फिर आपातकालीन कक्ष में, फिर इनेंड प्रक्रिया। उसके बाद जाकर दर्द या रक्त स्राव रोकने वाले फैक्टर मिलते हैं। इस प्रक्रिया में तीन से साढ़े तीन घंटे लग जाते हैं। इस दौरान रोगी का रक्त बहता रहता है और ब्रेन हेमरेज होने की आशंका बनी रहती है। इसके अलावा हीमोफीलिया से संबंधित कोई भी जांच पीबीएम हॉस्पिटल में नहीं हैं।
संस्था ने अपने ज्ञापन में हीमोफीलिया पीडि़तों को गंभीर रोगियों की श्रेणी में प्राथमिकता देते हुए शीघ्र उपचार मुहैया कराने और जांच की व्यवस्था करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में बीजेपी शहर अध्यक्ष सत्य प्रकाश आचार्य, बीजेपी के पूर्व पार्षद व संस्था संयोजक सुनील बांठिया सचिव देवीलाल पारीक, बीजेपी के मंत्री अनील पाहुजा, संतोष स्वामी, अरविंद सिंह पडि़हार, प्रहलाद जोशी, निरंजन सारस्वत, त्रिलोक सिंह चौहान, जितेंद्र स्वामी आदि मौजूद थे।
किसानों के 'दिल्ली मार्च' से पहले बॉर्डर पर बढ़ाई गई सुरक्षा
आरबीआई एमपीसी बैठक की घोषणाओं से पहले सपाट खुला भारतीय शेयर बाजार
पीएम मोदी तीन दिवसीय ‘अष्टलक्ष्मी महोत्सव’ का करेंगे उद्घाटन, पूर्वोत्तर भारत के सांस्कृतिक विरासत की दिखेगी झलक
Daily Horoscope