चेन्नई। चक्रवाती तूफान ‘वरदा’ ने तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश में काफी तबाही मचाई। तेज हवाएं और भारी बारिश के कारण जन जीवन पूरी तरह ठप हो गया। तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान से मरने वालों की संख्या 10 तक पहुंच गई है। इनमें से 4 चेन्नई में, कांचीपुरम में 2, तिरूवल्लूर में 2, विल्लुपुरम और नागपट्टिनम में एक-एक शख्स की मौत हुई है। सेना और एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्यों में लगी हुई है। वहीं प्रशासन भी स्थिति पर बारीकी से नजर रखे हुए है।
तमिलाडु के कुछ हिस्सों में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थान आज भी बंद रहेंगे। लंबी दूरी की बसों को रोक दिया गया है और अधिकतर इलाकों में पेड़ों के उखडने और सडकों पर बिजली के खंभे गिरने के कारण यातायात बाधित है। रेल यातायात पर भी इसका असर पडा है। तेज हवाओं से कार और टैंकर तक पलट गए। रेलवे प्लेटफॉर्म की छत का कुछ हिस्सा गिर गया। उधर, हैदराबाद में एक पेट्रोल पंप की छत भी गिर गई। होटल हयात की बिल्डिंग का कुछ हिस्सा भी तेज हवाओं से गिर गया।
तस्वीरों में देखें तबाही का मंजर-
-> पेट्रोल-डीजल के डिजिटल पेमेंट पर सोमवार रात से 0.75% छूट
पीएम मोदी, अमित शाह समेत कई नेताओं ने देशवासियों को भाई दूज की शुभकामनाएं दीं
महाराष्ट्र: नंदुरबार में तेज रफ्तार कार ने तीन बाइक सवारों को टक्कर मारी, पांच लोगों की मौत
सीएम योगी आदित्यनाथ को मिली जान से मारने की धमकी
Daily Horoscope