बदायूं।विधानसभा सामान्य निर्वाचन के लिए समस्त पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण दो पालियों में पांच फरवरी से राजकीय महाविद्यालय में शुरू होगा।
मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक अच्छे लाल सिंह यादव ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि पांच फरवरी से चुनाव ड्यूटी कोड संख्या एक से 210 तक के पीठासीन एवं तीनों वर्गां के मतदान अधिकारियों को पहली पाली में प्रातः 9.30 बजे से 12.30 बजे तक तथा 211 से 420 तक दूसरी पाली में 130 बजे से 430 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। 06 फरवरी को 421 से 630 तक पहली पाली एवं 631 से 840 तक दूसरी पाली, 07 फरवरी को 841 से 1050 तक पहली पाली एवं 1051 से 1260 तक दूसरी पाली में पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 08 फरवरी को प्रथम पाली में 1261 से 1470 तथा द्वितीय पाली में 1471 से 1680 तक। 09 फरवरी को प्रथम पाली में 1681 से 1890 तक तथा 1891 से 2100 तक द्वितीय पाली में तथा 10 फरवरी को ड्यूटी कोड संख्या 2101 से 2310 तथा द्वितीय पाली में 2311 से 2520 तक एवं 11 फरवरी को प्रथम पाली में 2521 से 2560 तक तथा छूटे हुए एवं दक्षहीन कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।
112 बिसौली, 113 सहसवान एवं 114 बिल्सी विधानसभा क्षेत्रों से सम्बंधित सभी जोनल एवं सैक्टर मजिस्ट्रेट, आरक्षित सहित आठ फरवरी को प्रथम पाली में 9:30 बजे से 12:30 बजे तक एवं 115 बदायूँ, 116 शेखूपुर तथा 117 दातागंज के जोनल एवं सैक्टर मजिस्ट्रेट को इसी दिन द्वितीय पाली में 1:30 बजे से 4:30 तक प्रशिक्षण दिया जाएगा।
केसीआर ने मुझे बीआरएस को एनडीए में शामिल करने का अनुरोध किया था : पीएम मोदी
भाजपा ने कांग्रेस और न्यूजक्लिक के चीन कनेक्शन पर उठाया सवाल, गांधी परिवार को बताया 'चाइनीज गांधी'
पारुल ने चीन में लहराया तिरंगा, 5,000 मीटर की रेस में जीता गोल्ड
Daily Horoscope