मुंबई। पानी के अंदर या सतह पर टारपीडो के साथ-साथ पोत-रोधी मिसाइलों से
वार करने और रडार से बच निकलने की बेहतरीन क्षमता से लैस स्कॉर्पीन क्लास
की दूसरी पनडुब्बी खांडेरी का गुरुवार को मझगान डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड
में लॉन्च किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रक्षा राज्यमंत्री सुभाष
भामरे ने की। इस पनडुब्बी का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री की पत्नी बीना भामरे
ने किया। नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा भी इस अवसर पर मौजूद थे। यहां
पनडुब्बी को उस पन्टून से अलग किया गया, जिस पर उसके विभिन्न हिस्सों को
जोडक़र एकीकृत किया गया था। [@ Punjab election- चुनावी चौसर में दिग्गजों का आखिरी दांव चलना है बाकी]
इस पनडुब्बी को दिसंबर 2017 तक कई तरह के
मुश्किल टेस्ट से गुजरना होगा। स्कॉर्पिन पनडुब्बियां डीजल और बिजली से
चलती हैं। मुख्य तौर पर इसका इस्तेमाल जंग में हमले के लिए होता है। यह
पनडुब्बी हर तरह के मौसम और युद्धक्षेत्र में संचलन कर सकती है। नौसैन्य
कार्यबल के अन्य घटकों के साथ इसके अंतर्संचालन को संभव बनाने के लिए हर
तरह के साधन और संचार उपलब्ध कराए गए हैं। आईएनएस खांडेरी में दुश्मनों की
नजर से बचने के लिए स्टील्थ फीचर है। इसके अलावा, यह दुश्मन पर प्रीसेशन
गाइडेड मिसाइल के जरिए सटीक और घातक हमला कर सकता है। हमले के लिए इसमें
पारंपरिक टारपीडो के अलावा ट्यूब लॉन्च एंटी शिप मिसाइल्स है, जिसे पानी के
अंदर या सतह से दागा जा सकता है।
गृह मंत्रालय ने मणिपुर हिंसा की जांच के लिए बनाया न्यायिक आयोग
विपक्षी पार्टियों की पहली बैठक अब 23 जून को पटना में होगी
नीतीश ने गंगा पर निर्माणाधीन पुल के फिर गिरने की जांच के आदेश दिए
Daily Horoscope