नूंह। बिजली विभाग के नूंह एसडीओ और उसके चालक को बिजली चोरी के बहाने घरों में ताकझांक करना महंगा पड़ गया। इसके बाद महिला पुलिस ने भले ही एक महिला की पुकार नहीं सुनी हो। लेकिन अदालत ने इस मामले को गंभीरता से लिया और एसडीओ और उसके चालक को दोषी मानते हुए 6 फरवरी को उन्हें कोर्ट में तलब कर लिया। जिसके बाद विभागीय अधिकारियों की नींद उड़ी हुई है। जानकारी के मुताबिक बिजली विभाग नूंह के एसडीओ पी डी कौशिक और चालक सालाहेड़ी निवासी आरिफ 1 सितंबर को बिजली चोरी की जांच करने सौंख गांव में एक घर में बिना अनुमति घुस गए। जिसके बाद घर में मौजूद महिला ने दोनों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। महिला के पति जाकिर ने मामले को लेकर महिला थाने में मामला दर्ज करवाने की कोशिश की। लेकिन मामला दर्ज होना तो दूर, शिकायत भी नहीं ली गई। जिस पर पीड़ित पक्ष ने कोर्ट का सहारा लिया और अब कोर्ट से दोनों को नोटिस जारी किया गया है। [@ अनोखी शादी: दूल्हा और दूल्हन क्रिकेट खेलकर शादी के बंधन में बंधे]
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
अमृतपाल ने जारी किया नया वीडियो, क्या कहा यहां पढें...
मोदी पीएम नहीं होंगे उस दिन देश भ्रष्टाचार मुक्त हो जाएगा : केजरीवाल
Daily Horoscope