पाली। कर्नाटक के मैसूर में हुई स्काउट/गाइड की 17वीं राष्ट्रीय जम्बूरी में राजस्थान दल को नेशनल कमिश्नर शील्ड मिली है। इस दल में पाली के 54 स्काउट/गाइड ने भाग लिया। राजस्थान दल ने भारत दर्शन, मार्चपास्ट, केम्पफायर, लोक नृत्य, कलर पार्टी, स्काउट गाइड स्किल, पायनरिंग आदि में प्रथम स्थान हासिल कर नेशनल कमिश्नर शील्ड प्राप्त की। जोधपुर मण्डल से 18 स्काउट पेट्रोल व 16 गाइड कम्पनी के 306 सम्भागियों के ग्रुप में शामिल रहे। इनमें पाली जिले के 3 स्काउट व 3 गाइड ग्रुपों के स्काउट/गाइड शामिल थे। राष्ट्रीय स्तर पर पाली जिले के चन्द्राज स्कूल के बैण्ड ने ए प्लस ग्रेड हासिल कर भारत प्रथम स्थान प्राप्त किया। जोधपुर मण्डल ने दिगम्बर व्यास, हरीश चुण्डावत व सीमा राठौड़ के नेतृत्व में तैयार नृत्य अलगोजा, केम्प फायर गीत रूणेचा का तेरह ताली नृत्य, स्वागत नृत्य की प्रस्तुति देकर राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया। मण्डल उप दल गाइड के रूप में सी.ओ. गाइड पाली डिम्पल दवे ने कार्यक्रम में सहयोग किया। स्काउट गाइड दलों का नेतृत्व गाइड कैप्टन उर्मिला यति, आलोक शर्मा, कुमकुम, प्रभु प्रजापति व आशा सोनी ने किया। पाली जिले से पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बैण्ड दल का 14 जनवरी को चन्द्राज स्कूल सोजत रोड में सम्मान किया जाएगा। [@ यहां था पैदा होते ही बेटी को मार देने का रिवाज, अब बेटी ने ही किया नाम रोशन]
Demo Pic
सांसद संजय राउत को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर जान से मारने की धमकी
अमित शाह का सासाराम का कार्यक्रम रद्द : सम्राट चौधरी
हावड़ा रामनवमी झड़प : सीआईडी ने अपने हाथ में ली जांच
Daily Horoscope