ताइपे। दक्षिण ताइवान में मेरांती तूफान के बाद आई बाढ़ ने इमारतों और बुनियादी सुविधाओं को बुरी तरह क्षतिग्रस्त किया है, जिससे बुधवार तक पूरे क्षेत्र का जनजीवन थम सा गया है।‘एफे’ की रिपोर्ट के अनुसार, ताइवान ने ग्रीन आइलैंड, ऑर्चिड आइलैंड और पूर्वी ताइवान से 20,629 लोगों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। राहत कार्यों के लिए 20,000 सैनिकों को तैनात किया गया है।
नेशनल कमीशनल फॉर डिसास्टर रिडक्शन (एनसीडीआर) के अनुसार, करीब 20,000 घरों में बिजली व पानी नहीं हैं। तूफान के मद्देनजर उड़ानों और रेल सेवाओं को स्थगित कर दिया गया, जबकि बुधवार को स्कूलों व सरकारी एजेंसियों को बंद कर दिया गया है।
उद्योग जगत के महानायक रतन टाटा का निधन, देशभर में शोक की लहर
विमंस टी-20 क्रिकेट वर्ल्डकप : भारत ने श्रीलंका को 82 रन से मात दी: सेमीफाइनल की राह खुली, आशा-अरुंधति की गेंदबाज़ी का कमाल
राजस्थान : 36 साल पुराने 'सती' महिमामंडन मामले में आठ अभियुक्त बरी
Daily Horoscope