ऊना। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरोली व कुठारबीत में लडकियों को आत्म रक्षा के गुर सिखाने के लिए शिविर का शुभारंभ हुआ। इन शिविरों में कक्षा 9वीं व 10वीं में शिक्षा हासिल कर रही लडकियों को विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए आत्म रक्षा के गुर सिखाए जाएंगें ताकि वह स्वयं अपनी रक्षा कर सके।
कुठारबीत स्कूल में 22 तथा हरोली स्कूल में 50 लडकियों को पुलिस विभाग के आरक्षी संदीप कुमार तथा अक्षय कुमार द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस अवसर पर कुठारबीत स्कूल के प्रधानाचार्य सोम नाथ भाटिया, हरोली स्कूल के प्रधानाचार्य मतिन्द्र लटठ सहित स्कूल के अध्यापक व बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे।
अफगानिस्तान में 6.6 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली, जयपुर, गाजियाबाद, कश्मीर समेत कई जगह महसूस हुए भूकंप के झटके
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
पंजाब पुलिस ने भगोड़े अमृतपाल सिंह की जारी की कुछ तस्वीरें..यहां देखे
Daily Horoscope