गुडगाँव। जनवरी में मैसूर में होने जा रही स्कूल नेशनल चैंपियनशिप में साइबरसिटी की छोरी दीया टेनिस कोर्ट पर धाकड़ खेलती नजर आएगी। स्कूल स्टेट गेम्स में गोल्डन प्रदर्शन कर चैंपियन बनने का दीया को यह तोहफा मिला है जिसमें वह पहली बार अंडर-१७ में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेगी।
स्कूल स्टेट गेम्स में दीया शुक्ला ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था जिसके बाद से ही उसके नेशनल में खेलने की पूरी उम्मीद लगाई जा रही थी। कई दिनों से नेशनल चैंपियनशिप के लिए चल रहे कैंप में दीया प्रैक्टिस कर रही थी। शिक्षा निदेशालय की ओर से स्वीकृति मिलने के बाद दीया का खेलना तय हो गया।
स्कॉटिश हाई इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा दीया ने इसके लिए स्कूल के सीनियर डीन डॉ संजय सचदेवा को इसका पूरा श्रेय दिया। दीया ने बताया कि सर की बदौलत, उनके पूरे सपोर्ट की वजह से मैं यहां तक पहुंची हूं।
दीया के कोच द्रोणाचार्य मिश्रा और सोनू यादव ने कहा कि जिस तरीके से उसका अबतक का प्रदर्शन रहा है अगर वह इसे बरकरार रखती है तो निश्चित तौर पर दीया का गोल्ड पक्का है। स्कूल गेम्स में रवाना होने से पहले स्कूल डायरेक्टर सुधा गोयल ने दीया को आशीर्वाद दिया।
झारखंड चुनाव के लिए तीन नवंबर को अमित शाह रांची में जारी करेंगे भाजपा का ‘संकल्प पत्र’
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में दो आतंकवादी मारे गए
तमिलनाडु के 19 जिलों में येलो अलर्ट जारी, भारी बारिश का अनुमान
Daily Horoscope