• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दिवालिया हो भागने की फिराक में थी करोड़ों का घोटाला करने वाली कंपनी

Scam millions of bankrupt company was trying to flee - Noida News in Hindi

नोएडा। मल्टीलेवल मार्केटिंग से सोशल ट्रेड के नाम पर चलाई एबलेज इंफो सल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी अपने आप को दिवालिया घोषित कर गायब होने के फिराक में थी । इसलिए ही अरबों का कारोबार करने के बावजूद इस कंपनी ने जो ऑडिट रिपोर्ट इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में जमा कराई है,उसमें चार करोड़ का घाटा दिखाया गया था।

कंपनी के खिलाफ एसटीएफ को अब तक 6000 शिकायतें मिल चुकी हैं। इस कम्‍पनी ने न सिर्फ देश में ठगी की है, विदेश में रह रहे लोगों को भी ठगा है। लगातार बढ़ रही शिकायतों की संख्या के बाद एसटीएफ ने अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है और कम्‍पनी के प्रमोशन के लिए काम करने वाले सेलेब्रेटिज से भी पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाली एब्लेज इंफो सॉल्यूशन कंपनी जांच अधिकारियों के अनुसार कंपनी भागने से ज्यादा दिवालिया होने की तरफ अग्रसर थी। 2016-17 वित्तीय वर्ष के लिए अभी कंपनी की तरफ से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को अपनी बैलेंसशीट जमा करवाने में समय था। ऐसी आशंका है कि कंपनी इस बार भी घाटा ही दिखाती, जिससे दिवालिया घोषित होने में कोई दिक्कत नहीं होती।

जांच से जुडे अधिकारियों का कहना है कि कंपनी के पास मेंबर्स के अलावा और कहीं से भी पैसा नहीं आ रहा था। इसी पैसे को कंपनी उन्हीं मेंबर्स को अपना कमीशन और खर्चे काटकर लौटा रही थी। मैंबर्स के इसी पैसे को कंपनी ने अन्य जगहों पर डायवर्ट किया है, जिसके बारे में पता लगाया जा रहा है। एसटीएफ की टीमों ने गाजियाबाद और नोएडा स्थित कंपनी सहित कई जगह छापेमारी की। इसमें एसटीएफ ने कुछ डिजिटल सुबूत भी एकत्र किए।

एब्लेज इंफो सॉल्यूशन कंपनी के खिलाफ एसटीएफ को अब तक 6000 शिकायतें मिल चुकी हैं। इस कम्‍पनी ने न सिर्फ देश में ठगी की है विदेश में रह रहे लगो को ठगा है। लगातार बढ़ रही शिकायतों की संख्या के बाद एसटीएफ ने अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है और कम्‍पनी के प्रमोशन के लिए काम करने वाले सेलेब्रेटिज से भी पूछताछ करने की तैयारी कर रही है।

इस कम्‍पनी में पैसा निवेश करने वाले लोगो से पूछताछ के दौरान जांच अधि‍कारियो को कई लोगो ने स्‍वीकार किया है कि पैसा जमा करते ही जिस प्रकार की शर्त लगाई गई उससे उन्‍हे लग गया था कि वे ठगी का शिकार हो गये । जबतब पैसा मिल रहा था उसे लेने के चक्‍कर उन्‍होने गर्वमेंट अधिकारियो शि‍कायत नही की ।

जांच से जुडे़ अधिकारियों का मानना है कि ये देश के सबसे बठे आर्थिक घोटालों में से एक है। इसलिए इसके जांच समय लगेगा। लेकिन वे इस बात से राहत महसूस कर रहे है कि एसटीएफ की तरफ से जो आइडी शिकायत करने के लिए दी गई है, उस आइडी पर शिकायतों के साथ लोगों द्वारा सुझाव भी दिए जा रहे हैं। इसमें कई साइबर एक्सपर्ट भी हैं। वह एसटीएफ को बता रहे हैं कि जांच को किस तरीके से आगे बढ़ाया जाए,जिससे आरोपी किसी भी हाल में बाहर न निकल सके।

[@ यहां मरने के बाद भी होती है शादी, मंडप में दूल्हा-दुल्हन...]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-Scam millions of bankrupt company was trying to flee
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: scam, millions, bankrupt, company, trying to flee, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, noida news, noida news in hindi, real time noida city news, real time news, noida news khas khabar, noida news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved