मुंबई। भारतीय स्टेट बैंक ने रविवार को अपनी विभिन्न परिपक्वता अवधि की
बेंचमार्क ऋण दरों में 0.9 प्रतिशत कटौती की घोषणा की। नई दरें आज से
प्रभावी होंगी। यूनियन बैंक व पीएनबी ने भी रविवार देर शाम ब्याज दरें 0.7 फीसदी घटाने का ऎलान किया।माना जा रहा है कि अन्य बैंक भी ऎसा कदम उठा सकते हैं।
[@ यहां था पैदा होते ही बेटी को मार देने का रिवाज, अब बेटी ने ही किया नाम रोशन]
एसबीआई ने एक साल की अवधि की कोष की सीमान्त लागत आधारित ऋण दर (एमसीएलआर)
को 8.90 से घटाकर 8 प्रतिशत कर दिया है। इसी तरह एक दिन के कर्ज के लिए ब्याज दर को 8.65 से घटाकर 7.75 प्रतिशत
किया है। तीन साल की अवधि के कर्ज के लिए इसे 9.05 प्रतिशत से घटाकर 8.15
प्रतिशत किया गया है।
बैंक ने एक महीने, तीन महीने, छह महीने तथा दो साल के कर्ज पर भी ब्याज दर
में इसी अनुपात में कटौती की है। इस तरह जनवरी, 2015 से बैंक अपनी
बेंचमार्क लोन दर में दो प्रतिशत की कटौती कर चुका है।
केजरीवाल ने आवास नवीनीकरण विवाद पर पीएम मोदी से पूछा, अगर जांच में कुछ नहीं मिला तो क्या आप इस्तीफा देंगे?
वसुंधरा समर्थकों की होने लगी घर वापसी, देवीसिंह भाटी समेत कई लोग हुए भाजपा में शामिल, कैलाश मेघवाल पर संशय बरकरार
सीएम ममता के साथ स्पेन यात्रा पर गए सौरभ गांगुली बोले : आजाद आदमी हूं, कहीं भी जा सकता हूं
Daily Horoscope