नवांशहर। पंजाब के दरिया की पानी की एक भी बूँद पंजब
राज्य से बाहर नहीं जाएँ दी जायेगी और शिरोमणि अकाली दल की तरफ से 8
दिसंबर से `पानी बचाओ, पंजाब बचाओ` मुहिम के अंतर्गत लोगों को एकजुट किया
जायेगा। सीनियर अकाली नेता
जर्नैल सिंह वाहिद (हलका इंचार्ज) नवांशहर ने आज यहाँ पार्टी की तरफ से
दिए इस प्रोग्राम की तैयारी के सम्बन्ध में मीटिंग के दौरान
उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब के हितों के लिए बलि देने से
कभी भी गुरेज़ नहीं किया और इस बार तो मामला पंजाब की उपजाऊ ज़मीन को बंजर
बनाने से रोकनो के साथ जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और पूर्व
प्रधान मंत्री श्रीमती इन्द्रा गांधी ने अपने संकुचित और पंजाब विरोधी
हितों खातिर उस समय के पंजाब के कांग्रेसी मुख्य मंत्री दरबारा सिंह को,
हरियाणा को पंजाब का पानी देने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर करना और उस से
पहले मुख्य मंत्री प्रकाश सिंह बादल की तरफ से पंजाब के दरियाओं के
पानियों के हितों के लिए सुप्रीम कोर्ट में दर्ज किये केस को वापस लेने के
लिए मजबूर किया था। श्रीमती गांधी ने यह नाटक इस करके रचा क्योंकि उस साल
हरियाणा में मतदान थे। पंजाब
प्रदेश कांग्रेस समिति प्रधान कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से और कांग्रेसी
विधानसभा की तरफ से इस्तीफ़ा देने को राजनैतिक पैंतड़ेबाज़ी देते कहा कि
संसद में तो पंजाब से कांग्रेस के साथ सम्बन्धित ओर भी मैंबर प्रतिनिधित्व
करते हैं, यदि कांग्रेस सचमुच ही इस मुद्दे प्रति गंभीर है तो फिर अपने
बाकी सदस्यों से भी इस्तीफ़े दिलावे ।
उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने ही सतलुज दरिया में पहली
बार श्रीमती इन्द्रा गांधी को चाँदी की कुदाल पेश की थी और शिरोमणी अकाली
दल ने इस कार्यवाही ख़िलाफ़ शांतीपूर्ण लोकतांत्रिक मोर्चा पंजाब के हितों
के लिए लगाया जिस के नतीजे के तौर पर पंजाब से बाहर दरियाओं का पानी नहीं
गया। उन्होंने कहा की अब भी अकाली दल पंजाब से पानी बाहर नहीं जाने
देने के अपने फ़ैसले पर वचनबद्ध है और इस लिए हर तरह की बलि देने के लिए
तैयार है।
यह भी पढ़े :UP BJP अध्यक्ष की बेटी के पास 2000 की नोटो का बंडल कैसे पहुंचा, जानिए वायरल फोटो का सच
यह भी पढ़े :ब्लैक मनी पर सर्जिकल स्ट्राइक से पहले मोदी सरकार ने उठाए ये 7 कड़े कदम
साबरमती TO नैनी जेल : यूपी पुलिस अतीक अहमद को लेकर प्रयागराज पहुंची, काफीला नैनी जेल से 50 किमी दूर
सलमान खान को धमकी देने वाले जोधपुर के शख्स को 3 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेजा गया
पंजाब में गिरफ्तार खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह का गनमैन
Daily Horoscope