करौली। जिले के प्रभारी सचिव राजेश यादव ने कहा कि वर्तमान में गिरते भूजल स्तर को सुधारने की आवश्यकता और इसके लिए राज्य सरकार ने प्रभावी अभियान चलाया है। प्रभारी सचिव राजेश यादव शुक्रवार को करौली जिला स्थित गधौली गांव में आयोजित मुख्यमन्त्री जल स्वावलंबन योजना के द्वित्तीय चरन के शुभारम्भ करते हुए उपस्थित ग्रामीणों को योजना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जल स्वालंबन योजना मुख्य उद्देश्य जलस्रोतों का संरक्षण है, इसके साथ आसपास जलस्रोतों को धरोहरो के रूप में बचाये रखे जिससे व्यर्थ बहते पानी को इकट्ठा रखा जाए। इस मौके पर जिला कलेक्टर मनोज शर्मा , उपवन संरक्षक संग्राम सिंह कटियार ने मुख्यमन्त्री जल स्वावलंबन योजना से जुड़े कार्यो की जानकारी दी। समारोह के दौरान करौली पंचायत समिति प्रधान इंदुदेवी, जिला परिषद सदस्य सोम्या गुर्जर भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश राजोरिया सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे । इसी प्रकार मुख्यमन्त्री जलस्ववलम्बं योजना के द्वित्तीय चरण के शुभारम्भ पर हिंडौन के जच्चा की बाबड़ी पर क्षेत्रीय विधायक राजकुमारी जाटव ने शुभारम्भ किया एवं बाबड़ी के सौन्दर्यकरण के लिए दस लाख रूपये दिए जाने की घोषणा की।
बाबा बनकर दरिंदा लूटता रहा बेटियों की आबरू , महीनों बाद खुला राज
शिंदे कैबिनेट विस्तार में 18 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई, देखें तस्वीरें
बिहार में सियासी हलचल तेज,जद(यू) ने राज्यपाल से समय मांगा
यूपी में दुष्कर्म करने में रहा असफल तो आरोपी ने लड़के की कर दी हत्या
Daily Horoscope