टोंक। श्री श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र निमोला में हर साल की तरह इस बार भी भगवान पार्श्वनाथ के 2893वीं जयंती पर विशाल मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर 24 दिसंबर शनिवार को वार्षिक समारोह के तहत कलशाभिषेक, विशाल रथयात्रा, जन्म एवं तप कल्याणक का आयोजन होगा। प्रबन्ध समिति निमोला के अध्यक्ष पदमचन्द अलियारी ने बताया कि सुबह साढ़े छह बजे श्रीजी का अभिषेक, 8 बजकर 21 मिनट पर शांति विधान मण्डल पूजन, दपेहर 12 बजकर 21 मिनट पर महाअर्घ्य एवं बोलियां, 12 बजकर 45 मिनट पर झण्डारोहण और दीप प्रज्ज्वलन, डेढ़ बजे रथयात्रा और मंगल कलश यात्रा, दोपहर ढाई बजे आगन्तुकों का सम्मान, शाम साढ़े तीन बजे कलशाभिषेक और चार बजे स्नेह भोज का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर मानवाधिकार आयोग सिक्किम के अध्यक्ष न्यायाधिपति एन के जैन, टोंक विधायक अजीत सिंह मेहता और टोंक पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन के साथ नगर परिषद सभापति लक्ष्मी जैन, श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र पदमपुरा के अध्यक्ष एडवोकेट सुधीर कुमार जैन, महामंत्री हेमन्त सोगाणी, पंचायत समिति टोंक के प्रधान जगदीश गुर्जर, नगरपालिका टोडारायसिंह के चेयरमैन सन्त कुमार जैन और नगर पालिका देवली चेयरमैन रेखा जैन भी शामिल होंगे।
बिहार में हुई हिंसक झड़प पर नीतीश ने कहा, दुख की बात, आपस में झगड़ा साधारण बात नहीं
मालवाहक विमान में पक्षी के टकराने की घटना के बाद दिल्ली हवाईअड्डे पर आपात स्थिति घोषित
1 अप्रेल से राजस्थान में क्या होंगे बदलाव...यहां पढ़े
Daily Horoscope