प्रतापगढ़। यूपी में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही सारी राजनैतिक पार्टियां और उनके नेता सक्रिय हो गए हैं। प्रतापगढ़ में बसपा के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सदस्य सतीश चंद्र मिश्रा प्रतापगढ़ पहुंचे। पहले उन्होंने सदर विधानसभा प्रत्याशी अशोक त्रिपाठी के समर्थन में विशाल जनसमूह को संबोधित किया। उसके बाद उन्होंने पट्टी से प्रत्याशी कुंवर शक्ति सिंह के समर्थन में भी जनसभा को संबोधित किया। [@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे]
सांसद राज्यसभा सतीश मिश्रा ने जातिगत वोटों पर चोट करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा में ब्राह्मणों का अपमान हो रहा है। मुरलीमनोहर जोशी , अटल बिहारी बाजपेयी,कलराज मिश्रा आदि कई ऐसे बड़े नाम इसका जीता जागता उदाहरण है।
बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी पर चुटकी लेते हुए कहा कि पहले भाजपा ने लोकसभा चुनाव में उन्हें पूरे प्रदेश में घुमाकर ब्राह्मणों का वोट इकठ्ठा किया ।और जब वोट पाने के मकसद में कामयाब हो गए तो उन्हें पद से हटाकर अपना रवैया दर्शा दिया। और एक ऐसे व्यक्ति को प्रदेश अध्यक्ष बनाया दिया जिसके ऊपर दर्जनों मुकदमे हैं।
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कर्नाटक: पीएम मोदी के रोड शो के दौरान सुरक्षा में सेंध, एक गिरफ्तार
भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने पूछा, क्या राहुल के लिए अलग कानून बने
Daily Horoscope