सिरसा। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां व उनकी
पुत्री हनीप्रीत इन्सां के निर्देशन व अभिनय से सजी फिल्म हिन्द का नापाक
को जवाब (लायन हार्ट-2) आज शुक्रवार को रिलीज हुई। यह फिल्म देश-विदेश की
3500 से अधिक स्क्रीनों पर हिंदी के अलावा तमिल, तेलगू, मल्यालम व अंग्रेजी
सब टाइटल के साथ रिलीज हुई। [@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे]
फिल्म को देखने के लिए आज सुबह-सवेरे ही फैन्स
सिनेमाघरों में पहुंचने शुरू हो गए। फिल्म देखने पहुंचे प्रशंसकों का
उत्साह देखते ही बनता था। प्रशंसक मिठाइयां बाँटते हुए व ढोल की थाप पर
नाचते हुए फिल्म देखने के लिए पहुंचे। वहीं देश के कई सिनेमाघरों में तारीख
बदलते ही आधी रात से फिल्म के शो शुरू हो गए।
हकीकत एंटरटेनमेंट
प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बाप-बेटी की जोड़ी यानि पूज्य गुरु संत डॉ.
गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां व उनकी पुत्री हनीप्रीत इन्सां के निर्देशन
व अभिनय से सजी हिन्द का नापाक को जवाब फिल्म में ऊरी हमले के बाद
भारतीय सेना द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राईक व उसके बाद के हालातों को
फिल्माया गया है। इस फिल्म में पूज्य गुरुजी ने अदाकारी सहित फिल्म निर्माण
से संबंधित 43 विभिन्न विद्याओं में अपनी अहम भूमिका निभाई हैं, जबकि उनकी
सुपुत्री हनीप्रीत इन्सां ने भी अदाकारी व फिल्म निर्माण से संबधित 22
भूमिकाएं अदा की है,जोकि एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुई है। रिलिज होने
से पहले ही इस मूवी के नाम 5 रिकॉर्ड दर्ज हो चुके थे,जिनमें एक साथ
सर्वाधिक लोगों द्वारा स्गिनेचर स्टैप करना, देशभक्ति की शपथ लेना और
सर्वाधिक लोगों के साथ ट्रेलर लांच।
पहले दिन सभी शो रहे हाऊसफुल
फिल्म
की कामयाबी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक सप्ताह पूर्व ही देश
के विभिन्न राज्यों में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी थी। फिल्म
रिलीज होने से पहले ही शो बुक हो चुके थे। आज शुक्रवार को सभी स्टेशनों पर
पहले दिन फिल्म के सभी शो हाऊसफुल रहे। फैन्स से खचाखच भरे सिनेमा घरों में
हर तरफ देशभक्ति के गीत सुनाई पड़ रहे थे।
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू 10 महीने बाद पटियाला जेल से रिहा
भारत में व्हाट्सएप ने फरवरी में रिकॉर्ड 45 लाख से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगाया
बड़े बदलाव के बीच ट्विटर ने भारत में 6.8 लाख से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगाया
Daily Horoscope