अजमेर। जंगल से भटक कर शहर पहुंचा सांभर दूसरे दिन भी वन कर्मियों और निगम कर्मचारियों के हाथ नहीं आया। सांभर को पकडऩे की मशक्कत रात भर चली। अजमेर के पुष्कर वन क्षेत्र से रात में भटकता सांभर अजमेर शहर के वैशाली नगर पहुंच गया। जिसे देख लोग हैरान हो गए। देखने के लिए लोगों का हुजून उमड़ पड़ा। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस के साथ वन विभाग और निगम की टीम वहां पहुंची लेकिन, सांभर झाडिय़ों में जा घुसा। टीम बिना तैयारी के सांभर को पकडऩे पहुंच गई। डंडों को देख सांभर डर कर वहां से झाडिय़ों में भाग गया। बड़ी मशक्कत के बाद माकड़ वाली रोड पर सांभर दिखा लेकिन, वहां भी टीम सांभर को पकडऩे में कामयाब नहीं हुई। वन व निगम की टीमें रात भर प्रयास करती रहीं लेकिन, वह नहीं मिला। शनिवार सुबह सांभर अजमेर शहर के बिलकुल नजदीक दिखाई दिया। सुबह सांभर आनासागर बारादरी के पास नजर आया। जहां दोनों टीम सांभर को पकडऩे की मशक्कत में लगी हैं। अजमेर प्रशासन ने अब जयपुर से विशेष टीम बुलाई है जो सांभर को पकड़ेगी।
[@ एक दुल्हन ने क्यों की 11 शादियां...जानिए पूरी खबर]
मलिक को सजा सुनाए जाने के बाद कश्मीर घाटी में मोबाइल इंटरनेट बंद
5.6 करोड़ रुपये के अमेरिकी डॉलर के साथ मुंबई हवाई अड्डे पर हिरासत में लिये गये 2 सऊदी नागरिक
जितिन का कपिल सिब्बल से सवाल, 'कैसा लगा प्रसाद'
Daily Horoscope