• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 3

अभियोजन स्वीकृति पर सलमान के वकीलों ने लगाया सवालिया निशान

जोधपुर। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के खिलाफ 18 वर्ष से जारी आम्र्स एक्ट प्रकरण में सोमवार को फाइनल आर्गुमेंट एक बार फिर अधूरा रहा। अब इस पर मंगलवार को एक बार फिर बहस होगी। सोमवार को सलमान के वकीलों ने अभियोजन स्वीकृति में दर्शाए सलमान खान के एड्रेस के साथ ही हथियार बरामदगी की दिनांक व स्थान के बारे में भी सवाल खड़े करते हुए उन्हें तथ्यों से परे बताया। सलमान के खिलाफ 18 वर्ष से जारी आम्र्स एक्ट प्रकरण अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है। सभी गवाह के बयान पूरे होने के बाद नौ दिसम्बर को फाइनल आर्गुमेंट शुरू हुआ। सोमवार को फाइनल आर्गुमेंट को आगे बढ़ाते हुए सलमान के वकीलों ने इस मामले में अभियोजन स्वीकृति जारी करने पर ही सवालिया निशान लगा दिया। उन्होंने तर्क दिया कि अभियोजन स्वीकृति में सलमान खान का पता सलमान खान पुत्र सलीम खान जाति मुसलमान निवासी बांद्रा, पुलिस थाना लूणी, जिला जोधपुर दर्शाया गया है। उनका कहना था कि बांद्रा मुंबई शहर का हिस्सा है न कि जोधपुर जिले का। इसके अलावा इस मामले में हथियार बरामद करने का स्थान तक गलत दर्शाया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि हथियार बरामद करने की तिथि को लेकर ही विरोधाभास है। ऐसे में सलमान के खिलाफ किसी प्रकार का मामला बनता ही नहीं है। सोमवार को समय अभाव के कारण बहस अधूरी रही। अब मंगलवार सुबह इस पर आगे बहस शुरू होगी। सोमवार को बहस के दौरान सलमान खान की बहन अलविरा पूरे समय कोर्ट में उपस्थित रही। अलविरा दोनों पक्षों की ओर से दिए जा रहे तर्क को बड़े गौर के साथ सुन रही थी। बीच-बीच में वे कुछ पाइंट्स को नोट भी कर रही थी।


File Photo

सलमान ने मांगा था बचाव का अवसर

[@ अमेरिका के 911 की तर्ज पर बना डायल 100 कैसे काम करेगा...जानिए इसकी टेक्नोलॉजी]

यह भी पढ़े

Web Title-Salmans lawyers questioned on Prosecution sanction
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: salman khan, lawyer, questioned, prosecution, sanction, jodhpur, news of jodhpur, rajasthan news, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, breaking news of rajasthan, news of rajasthan, hindi news in rajasthan, jodhpur news, jodhpur news in hindi, real time jodhpur city news, real time news, jodhpur news khas khabar, jodhpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved