जोधपुर। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के खिलाफ 18 वर्ष से जारी आम्र्स एक्ट प्रकरण में सोमवार को फाइनल आर्गुमेंट एक बार फिर अधूरा रहा। अब इस पर मंगलवार को एक बार फिर बहस होगी। सोमवार को सलमान के वकीलों ने अभियोजन स्वीकृति में दर्शाए सलमान खान के एड्रेस के साथ ही हथियार बरामदगी की दिनांक व स्थान के बारे में भी सवाल खड़े करते हुए उन्हें तथ्यों से परे बताया। सलमान के खिलाफ 18 वर्ष से जारी आम्र्स एक्ट प्रकरण अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है। सभी गवाह के बयान पूरे होने के बाद नौ दिसम्बर को फाइनल आर्गुमेंट शुरू हुआ। सोमवार को फाइनल आर्गुमेंट को आगे बढ़ाते हुए सलमान के वकीलों ने इस मामले में अभियोजन स्वीकृति जारी करने पर ही सवालिया निशान लगा दिया। उन्होंने तर्क दिया कि अभियोजन स्वीकृति में सलमान खान का पता सलमान खान पुत्र सलीम खान जाति मुसलमान निवासी बांद्रा, पुलिस थाना लूणी, जिला जोधपुर दर्शाया गया है। उनका कहना था कि बांद्रा मुंबई शहर का हिस्सा है न कि जोधपुर जिले का। इसके अलावा इस मामले में हथियार बरामद करने का स्थान तक गलत दर्शाया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि हथियार बरामद करने की तिथि को लेकर ही विरोधाभास है। ऐसे में सलमान के खिलाफ किसी प्रकार का मामला बनता ही नहीं है। सोमवार को समय अभाव के कारण बहस अधूरी रही। अब मंगलवार सुबह इस पर आगे बहस शुरू होगी। सोमवार को बहस के दौरान सलमान खान की बहन अलविरा पूरे समय कोर्ट में उपस्थित रही। अलविरा दोनों पक्षों की ओर से दिए जा रहे तर्क को बड़े गौर के साथ सुन रही थी। बीच-बीच में वे कुछ पाइंट्स को नोट भी कर रही थी।
[@ अमेरिका के 911 की तर्ज पर बना डायल 100 कैसे काम करेगा...जानिए इसकी टेक्नोलॉजी]
File Photo
सलमान ने मांगा था बचाव का अवसर
राहुल गांधी के नेतृत्व को लेकर मनमोहन सिंह का 11 साल पुराना ट्वीट वायरल, लोग दे रहे प्रतिक्रिया
भारत जोड़ो यात्रा ने मुझे मौन की खूबसूरती के बारे में सिखाया : राहुल गांधी
मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, पांच लोगों की मौत
Daily Horoscope